रायबरेली : जिले के खीरो थाना क्षेत्र के हरीपुर मिरदहा में बुधवार सुबह पेड़ से लटकता शव मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना मृतक के परिजनों को देने के साथ ही पुलिस को भी दी. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार जिले के खीरो थाना क्षेत्र के हरीपुर मिरदहा गांव निवासी मेडीलाल के पुत्र शिवबरन का शव बुधवार गांव के बाहर एक अमरूद के पेड़ से लटका हुआ मिला. बताया जाता है कि शिवबरन का कल मंगलवार को अपने पिता मेडीलाल से घर के निकास को लेकर विवाद हो गया था.
मौके पर पहुंचकर ग्राम प्रधान ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया लेकिन शिवबरन इसी बात से नाराज होकर घर से निकला था. वहीं आज बुधवार सुबह ग्रामीणों ने शिवबरन का शव पेड़ से लटका पाया.
इसे भी पढ़ें-रेडियो मुख्यालय में तैनात दीवान का कमरे में लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
ग्रमीणों ने इसकी सूचना पुलिस व परिजनों को दी. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने रोना बिलखना शुरू कर दिया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी.
बताया जा रहा है कि मृतक मजदूरी का काम करता था. मौत के पीछे पिता व पुत्र के बीच रास्ते को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है. वहीं ग्राम प्रधान इरशाद अली ने बताया कि गांव निवासी शिवबरन ने अमरूद के पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.