रायबरेली: जिले में रविवार को 48 नए कोरोना पॉजिटिव केस आने से हड़कंप मच गया, जबकि 15 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. संक्रमितों में से 10 लोग महाराजगंज के बावन बुजुर्ग बल्ला के रहने वाले हैं, जबकि 6 खीरों के निवासी हैं. ऊंचाहार के एनटीपीसी के 4, सरेनी के 4, लालगंज के 3 लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा शहरी क्षेत्र के भी तमाम लोग कोरोना की चपेट में आए हैं.
रायबरेली में कोरोना संक्रमण अब जिले के लगभग सभी इलाकों में पैर पसार चुका है. जिससे यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. संक्रमित मामलों के साथ-साथ कोरोना से हो रही मौतों का आकड़ा भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है. रविवार को शहरी क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन में 3 संक्रमितों के अलावा निराला नगर व आईटीआई समेत गल्ला मंडी के भी लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. नए पॉजिटिव केस आने से जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 311 हो चुकी है.
रायबरेली में रविवार को मिले 48 मरीजों के साथ अब कुल पॉजिटिव केस 829 हो गए हैं. हालांकि रविवार को ही 15 कोरोना मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए. वहीं जिलेभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 21 हो गई है. सभी कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए जिले के एल-1 अस्पताल में भर्ती किया गया है.