रायबरेली: जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी के बाद जिला प्रशासन बैकफुट पर आता दिख रहा है. बीते मंगलवार को एकाएक 33 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. बुधवार को भी 8 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली. कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में 20 तारीख से जनपद में लागू होने वाले लॉकडाउन में छूट के आदेश को निरस्त कर दिया गया है.
दरअसल लॉकडॉन के पहले चरण से लेकर 20 अप्रैल तक रायबरेली जनपद में कुल दो मरीज ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. दोनों ही जमाती थे. दोनों को इलाज के लिए लखनऊ भेजा जा चुका था. यही कारण रहा कि लॉकडाउन के दूसरे चरण में 20 अप्रैल से जिला प्रशासन कई रियायतें देने की सोच रहा था. इसी बीच लालगंज में स्थापित मॉडर्न कोच फैक्ट्री में सशर्त काम करने की अनुमति स्थानीय प्रशासन द्वारा दी गई थी, लेकिन बीते मंगलवार को 33 मरीजों के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर प्रशासन सकते में गया.
सख्ती से होगा लॉकडाउन का पालन
आनन फानन में प्रशासन ने आदेश को निरस्त कर सख्ती से लॉकडाउन के पालन का आदेश जारी किया है. सभी कोरोना मरीजों को बछरावां के रैन आश्रम पद्धति विद्यालय में बने आइसोलेशन सेंटर में भेजा गया है.