रायबरेली : रविवार को कोरोना ने एक बार फिर से जिले में जबरदस्त प्रहार किया. पहले से कराह रहे जनपद में सात और मरीज कोरोना से जंग हार गए. इन सभी का रेल कोच फैक्ट्री के L2 अस्पताल में इलाज चल रहा था. जिले में कोरोना इस कदर भयावह रुख हासिल कर चुका है कि अब रोजाना मरने वालों की संख्या 6 से बढ़कर 12 तक पहुंच रही है.
![rae bareli corona update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-rae-02-7-dies-due-to-corona-and-334-new-covid-positive-case-dry-up10117_26042021012018_2604f_1619380218_907.jpg)
जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डीएस अस्थाना ने बताया कि गुरुबक्शगंज के रहने वाले 45 वर्षीय, महराजगंज क्षेत्र के नाऊगंज के रहने वाले 60 वर्षीय, लालगंज के बाल्हेमऊ के रहने वाले 56 वर्षीय, सरेनी ब्लॉक क्षेत्र के उमरपुर के रहने वाले 40 वर्षीय, इसी ब्लॉक क्षेत्र के मीठापुर के रहने वाले 75 वर्षीय, रायबरेली शहर के सिविल लाइंस के नजदीक गांधी नगर के रहने वाले 55 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है.
कोरोना के मिले 334 नए मरीज
इसके अलावा रविवार को 334 नए कोरोना से संक्रमित मामले प्रकाश में आए हैं. इसमें से कुछ को होम आइसोलेशन में रखा गया है तो कुछ कोरोना मरीजों को कोविड अस्पतालों में भी भर्ती कराया गया है. फिलहाल जिले में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 4147 है. कोरोना से अब तक हुई मौत का आकंड़ा 198 तक जा पहुंचा है.
ये भी पढ़ें : 96 घंटे बाद भी नहीं मिली RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट, वायरल हुआ ADM का पत्र