रायबरेली: सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा शुक्रवार को पहुंचे थे. इस दौरान अपनी सरकार के कार्यकाल का बखान करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि अब तक सरकार ने सरकारी नौकरियों के सापेक्ष 3 लाख से ज्यादा की भर्तियां कर चुकी हैं. इस संख्या में आज के दिन हो रही बेसिक शिक्षा विभाग में 31,227 शिक्षकों को शामिल नहीं किया गया है.
सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए दिनेश शर्मा यही नहीं रुके. उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में बड़ी संख्या में सरकारी विभागों में खाली पदों के सापेक्ष नियुक्ति होने जा रही है और लाखों लोगों को रोजगार मिलना भी तय है. उत्तर प्रदेश सरकार बड़े पैमाने पर प्रदेश के नवयुवक-नवयुवतियों को रोजगार मुहैया कराने को लेकर प्रतिबद्ध है. सरकार की कई महत्वकांक्षी योजनाएं स्वरोजगार को भी बढ़ावा दे रही हैं. सरकार के सतत प्रयासों का असर है कि सभी सरकारी विद्यालयों में लगातार विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. यह इस बात को दर्शाता है कि सरकारी विद्यालयों में पठन-पाठन की व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है.
बलिया की घटना पर डिप्टी सीएम ने कहा कि जो भी उस घटना में दोषी होंगे. उन्हें अवश्य सजा दी जाएगी. साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि विपक्ष निराश और हताश है और अनावश्यक मुद्दों को तूल देने का काम कर रहा है.
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार पारदर्शी तरीके से कार्यों को संपादित कर रही है. चाहे उद्योग लगाने की दृष्टि से हो, निवेश लाने की दृष्टि से हो, समय से माध्यमिक बोर्ड की परीक्षा संपन्न कराना हो या उसके रिजल्ट को प्रदर्शित करना. वहीं बेसिक शिक्षा विभाग में भी 31,227 नए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की पहल हो. उत्तर प्रदेश सरकार ने बेहद निष्पक्षता के साथ बखूबी अपने दायित्वों का निर्वाहन किया है. शुक्रवार की भर्ती से पहले ही सरकार ने 3 लाख नौकरियां दी है.
विभाग वार नियुक्तियां के बारे में बताते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि चिकित्सा विभाग में 8,556 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, 28,622 बेसिक शिक्षा में, 54706(आज की छोड़े), अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में 16,708, पुलिस विभाग में 1,37,253. लोक सेवा आयोग में 26,103, माध्यमिक शिक्षा में 14 हजार से ऊपर, उच्च शिक्षा विभाग में 4,615 से ऊपर, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में 6,446. कुल मिलाकर 3,00,526 से ऊपर संख्या में नियुक्तियां शुक्रवार से पहले ही हो चुकी है.
इसके अलावा सभी विभागों की रिक्तियों के सापेक्ष नियुक्ति करने की आदेश सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा पहले ही दिए जा चुके हैं. उन सभी विभागों में नियुक्ति प्रक्रिया की शुरुआत भी हो चुकी है आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में सरकारी नौकरियों में भर्ती की जाएगी.
इससे पूर्व मंत्री दिनेश शर्मा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रायबरेली के एनआईसी केंद्र में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने फिरोज गांधी महाविद्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किया.