रायबरेलीः सलोन तहसील क्षेत्र के गोठिया तिवारीपुर गांव में रविवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन युवतियों की मौत हो गई, वहीं पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है. पांचों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस प्राकृतिक आपदा से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
बताया जा रहा है कि गोठिया तिवारीपुर गांव निवासी अंजली, दीपांशी और कमला अपने पांच साथियों के साथ गांव के बाहर मवेशी चरा रही थीं. उसी समय बारिश होने लगी और तेज बादल की गड़गड़ाहट के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में सभी आ गए, जिससे मवेशी चरा रहे सभी आठ लोग गंभीर रूप से झुलस गए. ग्रामीणों ने उन्हें इलाज के लिए पहले सीएचसी पहुंचाया, लेकिन हालात गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
वहीं जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने अंजली, दीपांशी और कमला को मृत घोषित कर दिया. इसके अलावा पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.