रायबरेली: जनपद में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार को रायबरेली में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 535 हो गई है. वहीं जिले में एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. इससे मरने वालों की संख्या 16 हो गई है. फिलहाल जनपद कोरोना के 204 मामले एक्टिव हैं.
जिले में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं. इनमें एक बैंक कर्मचारी और सीएमओ ऑफिस का एक कर्मचारी शामिल है. गुरुवार को मिले संक्रमितों को मिलाकर जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 535 हो गई है. इसके साथ ही गुरुवार को एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई.
स्वास्थ्य विभाग की टीम नए संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है. विभाग का कहना है कि इन सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे. रिपोर्ट आने तक सभी को क्वारंटाइन किया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि जनपद में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 204 है. वहीं संक्रमण से मरने वालों की संख्या 16 हो गई है. गुरुवार को 18 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. जनपद में 95 इलाके कन्टेनमेंट जोन बने हुए हैं.