रायबरेली: एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने रायबरेली पहुंचे मंत्री रविंद्र जायसवाल ने व्यापारियों से समय रहते टैक्स भरने की अपील की. इस दौरान मंत्री ने सरकार की योजनाओं की जमकर बखान की. शिक्षा को रोजगारपरक बनाने के मकसद से सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं के बारें में भी जानकारी दिए.
- दरअसल मंत्री रविंद्र जायसवाल व्यापारी वर्ग से जुड़े लोगों के कार्यक्रम में शिरकत करने रायबरेली शहर पहुंचे थे.
- इस दौरान मौजूद लोगों से उन्होंने शिक्षा पर विशेष जोर दिए जाने की बात कही.
- शिक्षा को रोजगारपरक बनाने के मकसद से सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं के बारें में भी जानकारी दिये.
- साथ ही व्यक्ति या वर्ग विशेष के उत्थान से ऊपर उठकर सबके विकास की बात कही.
- उन्होंने कहा कि समय के साथ आम जनता की सोच में सकारात्मक बदलाव भी देखने को मिल रहा है.