रायबरेलीः गुरुवार को जिले के बस स्टेशन पर 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत रोडवेज चालकों व परिचालकों के लिए परिवहन विभाग ने विशेष कार्यशाला का आयोजन किया. रोडवेज वर्कशॉप परिसर में आयोजित इस कार्यशाला में करीब 50 से ज्यादा बस ड्राइवर व कंडक्टर शामिल हुए. यात्रा के मध्य खुद व यात्रियों की सुरक्षा को लेकर विभाग के कई एक्सपर्ट्स ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित किया.
31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह
जिले में 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रभारी एआरटीओ संदीप जायसवाल ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर शहर के बस स्टेशन पर रोडवेज कर्मचारियों, बस ड्राइवर व कंडक्टर के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का मकसद सड़क नियमों के प्रति बरती जाने वाली लापरवाही पर रोक लगाना था.
इसे भी पढ़ें- UP में 5 निदेशकों के भरोसे चल रहा स्वास्थ्य विभाग, 15 पद खाली
सड़क दुर्घटनाओं पर पूरी तरह से लगाम
रोडवेज के एआरएम अक्षय कुमार ने बताया कि सरकार की मंशा सड़क दुर्घटनाओं पर पूरी तरह से लगाम लगाने की है. यही कारण है कि राज्य सड़क परिवहन निगम के चालकों को वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. चालकों के लिए हर माह इस तरह के आयोजन निगम के बस डिपो में आयोजित किए जाते है.
कार्यक्रम से कई फायदेमंद जानकारी
चालक गंगा प्रसाद ने बताया कि परिवहन विभाग के इस कार्यक्रम से कई फायदेमंद जानकारी प्राप्त हुई. सड़क हादसों में लगाम लगाने के मकसद से इन कार्यक्रमों का आयोजन बेहद जरुरी है. वाहन चलाते समय मोबाइल से बात करने की मनाही पर विशेष जोर दिया गया.
इसे भी पढ़ें- रायबरेली: आबकारी विभाग देगा होटलों को बार का लाइसेंस