रायबरेली: सांसद सोनिया गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र की एक दिव्यांग बालिका को उपहार में एक स्कूटी दी, जो आजकल लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. स्कूटी मिलने के बाद शुभांगी बहुत खुश नजर आ रही है.
सोनिया गांधी ने क्यों दी स्कूटी
- दिव्यांग बालिका शुभांगी श्रीवास जो कि बचपन से ही पोलियो से पीड़ित है.
- उनकी मां आरती श्रीवास कांग्रेस सेवादल की अध्यक्ष हैं.
- पोलियो की वजह से वह ठीक तरह से चल नहीं पाती थी.
- शुभांगी फिर भी दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए जाती थी.
- इसकी जानकारी जैसे ही सोनिया गांधी को हुई, उन्होंने तत्काल उस बालिका को एक स्कूटी उपहार में दी.
- शुभांगी भी इस उपहार को पाकर फूली नहीं समा रही है.