रायबरेली: जिले में दीपावली के त्योहार को देखते हुए प्रशासन ने मिलावट खोरी के खिलाफ अभियान चलाकर दुकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है. एसडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट ने खाद्य विभाग की पूरी टीम के साथ मिठाई की दुकानों और खोया मंडी में छापा मारा और नमूने भी भरे.
इसे भी पढ़ें- हरदोई: आबकारी विभाग ने छापेमारी कर बरामद की दर्जनों लीटर कच्ची शराब, 3 गिरफ्तार
खाद्य विभाग की टीम ने मारा छापा
- छापेमारी करने के लिए टीम सबसे पहले शहर के खोया मंडी पहुंची.
- खाद्य विभाग की टीम को अचानक देखकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया.
- उसके बाद टीम ने पड़ोस में एक स्वीट हाउस पर भी छापेमारी की.
- इस दौरान टीम को कमिया मिलने पर नमूने भी लिए गए.
एसडीएम शशांक त्रिपाठी ने बताया
दीपावली का त्योहार आने वाला है. ऐसे में मिठाई और खाद्य पदार्थों की मांग ज्यादा रहती है, जिसकी वजह से मिलावट की संभावनाएं भी ज्यादा रहती हैं. इसी बात को लेकर खाद्य सुरक्षा से संबंधित सभी विभागों के साथ हमने छापेमारी की है. जहां भी अनियमितताएं पाई जा रही हैं, उन्हें चेतावनी दी जा रही है. इसके साथ ही नमूने भी भरे जा रहे हैं.