रायबरेली: जिला अस्पताल के वृद्धजन वार्ड में उस समय हड़कंप मच गया, जब टॉयलेट में एक नवजात बच्ची का शव मिला. घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जांच में जुटी पुलिस
- मामला रायबरेली जिला अस्पताल के वृद्धजन वार्ड का है.
- वार्ड के टॉयलेट में एक नवजात बच्ची का शव मिला है.
- जिला अस्पताल के अधीक्षक ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
- इस बीच अस्पताल प्रशासन ने बच्ची के शव को मोर्चरी में रखवा दिया.
बच्ची को रात के अंधेरे में कोई टॉयलेट में छोड़ गया है. पुलिस को सूचना दे दी गई. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ पता चलेगा.
-एनके श्रीवास्तव, सीएमएस जिला अस्पताल
यह भी पढ़ें- रेलवे ट्रैक पर मिला विवाहिता का शव, पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप