रायबरेलीः जिले में प्रदेश खाद्य आयोग के सदस्य नंद किशोर यादव ने आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. नंद किशोर यादव ने ईपोस मशीनों के जरिए खाद्यान्न वितरण की प्रक्रिया पूरी किए जाने पर जोर दिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार की मंशा के अनुरूप पात्रों को अनाज की कमी नहीं होने दी जाए. इसके साथ विभागीय अधिकारियों को आधार कार्ड लिंकिंग की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का निर्देश दिए. इस दौरान एडीएम प्रशासन राम अभिलाष व जिला पूर्ति अधिकारी के एन सिंह मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज: प्रतियोगी छात्र-छात्राओं ने आयोग का किया घेराव, लगाए गंभीर आरोप
खाद्य आयोग के सदस्य नंद किशोर यादव ने गोदामों व सार्वजनिक वितरण की दुकान का भी निरक्षण किया. साथ ही दावा किया कि प्रतिदिन सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सुधार किया जा रहा है. वितरण प्रणाली के तहत आज से दस वर्ष पूर्व और वर्तमान के दौर में काफी अंतर है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य अधिनियम के तहत पात्र लाभार्थियों को हर हाल में सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. जो भी अपात्र गरीबों के हक को मार रहे है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें किसी भी सूरत में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न वितरित नहीं होगा.
जनपद में खाद्य का वितरण हो रहा है उसने पात्र लाभार्थियों को हर हाल में सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. इसके साथ ही अपात्रों को खाद्यान्न वितरित नहीं होगा.
-नंद किशोर यादव, सदस्य, उत्तर प्रदेश खाद्य आयोग