रायबरेली: गंगा यात्रा के तत्वावधान में गुरुवार शाम को रायबरेली जनपद के लालगंज में बैसवारा इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा कार्यक्रम आयोजित किया गया था. निर्धारित समय से करीब 3 घंटे देरी से पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने जनसभा के संबोधन में जमकर अपनी सरकार की तारीफ की. वहीं कांग्रेस का गढ़ करार दिए जाने वाले रायबरेली में गंगा यात्रा लेकर पहुंचे डिप्टी सीएम देश की सबसे पुरानी सियासी पार्टी पर निशाना साधने से बचते रहे. हालांकि समाजवादी पार्टी के के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर बरसे.
गंगा को प्रदूषण मुक्त करना सरकार की प्राथमिकताओं में से एक
सूरज ढलने के बाद जिले के प्रभारी मंत्री व सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा योगी सरकार के तमाम मंत्रियों के साथ लालगंज के बैसवारा इंटर कॉलेज मैदान पहुंचे थे. इस दौरान गंगा को प्रदूषण मुक्त करना सरकार की शीर्ष वरीयताओं में शुमार होने की बात कहते हुए डिप्टी सीएम अपनी सरकार का बखान करना नहीं भूले.
'हमारी आस्था सभी नदियों के प्रति'
गंगा के इकोटूरिज्म के जरिए प्रदेश के विकास में गति देने की मंशा से तमाम तरह की कार्ययोजना शुरू करने की बात कहते हुए ओडीएफ घोषणा को गंगा स्वच्छता की बड़ी उपलब्धि करार दिया. सरकार द्वारा कई एसटीपी निर्माण व सूबे के कई डैम को टैप कराने की दिशा में भी कार्य करने की बात करते हुए गंगा को अपनी पार्टी व खुद की आस्था में शामिल होने की बात कही. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी आस्था सभी नदियों के प्रति है. यही कारण है कि हम सभी गंगा को अपनी मां का दर्जा देते हैं. गंगा, गौ, धरती व भारत माता चारों को ही मां करार देते हुए दिनेश शर्मा ने इन्हें सच्चे भारतीय की पहचान से भी जोड़ा.
सरकार की तरफ से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास योजनाओं में दिए जाने वाले अनुदान में किसी भी प्रकार की कमी लाने की बात को नकारते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि जैविक खेती के कई स्वरूपों को भी सरकार की ओर से बढ़ावा दिया जाएगा.