रायबरेली: 1857 गदर के अमर शहीद राणा बेनी माधव को उनकी 215वीं जयंती कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने सीएम योगी आदित्यनाथ रायबरेली पहुंचे. गैर राजनीतिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सीएम ने इशारों ही इशारों में कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा. जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर हो रहे विरोध पर सीएम ने कहा कि देश भक्ति से बड़ा कोई धर्म नहीं है और देश द्रोह से बड़ा कोई पाप नहीं है. गांधी परिवार का गढ़ कहे जाने वाले रायबरेली को इसकी मूल पहचान से वंचित रखने का भी आरोप लगाने से सीएम योगी नहीं चूके.
धारा 370 हटाए जाने का विरोध करने को लेकर गांधी परिवार पर साधा निशाना -
कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का विरोध कर रहे गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित किए जाने की जरुरत है, जिन्हें अपने स्वार्थ के सामने देश छोटा लगता है. साथ ही यह भी कहा कि देश भक्ति सबसे बड़ा धर्म और देश से गद्दारी से बड़ा कोई पाप इस जग में नहीं है.
भाव समर्पण कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सीएम ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की. परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में मौजूद रहे. कार्यक्रम के समापन के साथ ही सीएम पुलिस लाइन से सुलतानपुर के लिए रवाना हो गए.