ETV Bharat / state

ईटीवी भारत से बोलीं अदिति सिंह, शादी के बाद भी बरकरार रहेगा रायबरेली से जुड़ाव

रायबरेली सदर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह और पंजाब के नवांशहर से विधायक अंगद सिंह सैनी की शादी दिल्ली में 21 नवंबर को होगी. इसको लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत में अदिति सिंह ने बड़ी ही बेबाकी से शादी व रिश्ते के विषय में अपनी बात रखी.

कांग्रेस विधायक अदिति सिंह का विशेष साक्षात्कार.
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 10:02 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली: जिले की सदर विधायक अदिति सिंह और पंजाब से कांग्रेस विधायक अंगद सिंह सैनी की शादी होने जा रही है, जिसको लेकर अदिति सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. 21 नवंबर को राजधानी दिल्ली में होने जा रही इस शादी में आने वाले मेहमानों को लेकर भी तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

ईटीवी भारत से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह की खास बातचीत.

पिछले साल हुई थी अदिति और अंगद की सगाई
अदिति सिंह बताती हैं कि उनकी सगाई विधायक अंगद के साथ पिछले साल ही हो गई थी. अदिति ने कहा कि पिता और पूर्व विधायक अखिलेश सिंह के रहते ही उनकी शादी का रिश्ता पक्का हुआ था. दोनों ही परिवारों की रजामंदी भी इस रिश्ते को लेकर थी. शादी के लिए 21 नवंबर की तारीख पिता अखिलेश के सामने ही तय हुई थी. वहीं दोनों ही परिवार राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखते हैं. यही कारण रहा कि जब शादी की तारीख तय हुई, तो उस दौरान हर परिस्थितियों में अमल करने की बात अखिलेश सिंह ने कही थी.

शादी में सीमित लोग होंगे आमंत्रित
शादी के लिए भेजे जाने वाले निमंत्रण की संख्या बेहद सीमित बताते हुए अदिति कहती हैं कि परिवार के बेहद करीबी लोग ही दिल्ली में होने वाली इस शादी में उनकी तरफ से आमंत्रित हैं. साथ ही यह भी कहा कि यदि उनके पिता जिंदा रहते, तब जरूर शादी से जुड़ा कोई कार्यक्रम रायबरेली या लखनऊ में आयोजित होता. हालांकि अदिति यह भी कहती हैं कि शादी को भव्य व बड़े स्तर पर आयोजित करने की पक्षधर निजी रुप से वह कभी नहीं रहीं.

रायबरेली व नवांशहर दोनों को मिलेंगे दो-दो विधायक
दोनों ही परिवारों की राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात स्वीकार करते हुए अदिति बेझिझक कहती हैं कि रायबरेली से उनका रिश्ता अटूट है और शादी के बाद भी उनका रायबरेली से कनेक्शन बरकरार रहेगा.

रायबरेली के लोगों को अपना परिवार का सदस्य करार देते हुए अदिति कहती हैं कि अंगद को रायबरेली के लोगों से वह जल्द ही रूबरू कराएंगी और साथ ही नवांशहर के लोगों से भी मुलाकात करेंगी. अदिति कहती हैं कि शादी के बाद अब रायबरेली व नवांशहर दोनों को ही एक नहीं बल्कि दो विधायक मिलेंगे.

सीएम योगी शादी में कर सकते हैं शिरकत

बता दें कि कांग्रेस के दो अलग-अलग प्रांतों के विधायक की होने जा रही इस शादी में जहां पार्टी हाईकमान के शामिल होने की प्रबल संभावना है, तो वहीं शादी में शिरकत करने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी दिल्ली जा सकते हैं. शादी के बाद 23 नवंबर को रिसेप्शन का कार्यक्रम रखा गया है.

रायबरेली: जिले की सदर विधायक अदिति सिंह और पंजाब से कांग्रेस विधायक अंगद सिंह सैनी की शादी होने जा रही है, जिसको लेकर अदिति सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. 21 नवंबर को राजधानी दिल्ली में होने जा रही इस शादी में आने वाले मेहमानों को लेकर भी तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

ईटीवी भारत से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह की खास बातचीत.

पिछले साल हुई थी अदिति और अंगद की सगाई
अदिति सिंह बताती हैं कि उनकी सगाई विधायक अंगद के साथ पिछले साल ही हो गई थी. अदिति ने कहा कि पिता और पूर्व विधायक अखिलेश सिंह के रहते ही उनकी शादी का रिश्ता पक्का हुआ था. दोनों ही परिवारों की रजामंदी भी इस रिश्ते को लेकर थी. शादी के लिए 21 नवंबर की तारीख पिता अखिलेश के सामने ही तय हुई थी. वहीं दोनों ही परिवार राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखते हैं. यही कारण रहा कि जब शादी की तारीख तय हुई, तो उस दौरान हर परिस्थितियों में अमल करने की बात अखिलेश सिंह ने कही थी.

शादी में सीमित लोग होंगे आमंत्रित
शादी के लिए भेजे जाने वाले निमंत्रण की संख्या बेहद सीमित बताते हुए अदिति कहती हैं कि परिवार के बेहद करीबी लोग ही दिल्ली में होने वाली इस शादी में उनकी तरफ से आमंत्रित हैं. साथ ही यह भी कहा कि यदि उनके पिता जिंदा रहते, तब जरूर शादी से जुड़ा कोई कार्यक्रम रायबरेली या लखनऊ में आयोजित होता. हालांकि अदिति यह भी कहती हैं कि शादी को भव्य व बड़े स्तर पर आयोजित करने की पक्षधर निजी रुप से वह कभी नहीं रहीं.

रायबरेली व नवांशहर दोनों को मिलेंगे दो-दो विधायक
दोनों ही परिवारों की राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात स्वीकार करते हुए अदिति बेझिझक कहती हैं कि रायबरेली से उनका रिश्ता अटूट है और शादी के बाद भी उनका रायबरेली से कनेक्शन बरकरार रहेगा.

रायबरेली के लोगों को अपना परिवार का सदस्य करार देते हुए अदिति कहती हैं कि अंगद को रायबरेली के लोगों से वह जल्द ही रूबरू कराएंगी और साथ ही नवांशहर के लोगों से भी मुलाकात करेंगी. अदिति कहती हैं कि शादी के बाद अब रायबरेली व नवांशहर दोनों को ही एक नहीं बल्कि दो विधायक मिलेंगे.

सीएम योगी शादी में कर सकते हैं शिरकत

बता दें कि कांग्रेस के दो अलग-अलग प्रांतों के विधायक की होने जा रही इस शादी में जहां पार्टी हाईकमान के शामिल होने की प्रबल संभावना है, तो वहीं शादी में शिरकत करने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी दिल्ली जा सकते हैं. शादी के बाद 23 नवंबर को रिसेप्शन का कार्यक्रम रखा गया है.

Intro:रायबरेली एक्सक्लूसिव:ईटीवी भारत से बोली अदिति सिंह,शादी के बाद भी बरकरार रहेगा रायबरेली से कनेक्शन

17 नवंबर 2019 - रायबरेली

रायबरेली विधायक अदिति सिंह की पंजाब से कांग्रेस विधायक अंगद सिंह सैनी के साथ हो रही शादी की खबर आने से के बाद पहली बार अदिति सिंह ने ईटीवी भारत से अपनी शादी को लेकर बातचीत की।21 नवंबर को राजधानी दिल्ली में होने वाली इस शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को लेकर तमाम तरह की कयासबाजी लगाई जा रही है।ETV भारत संवाददाता से एक्सक्लूसिव बात में अदिति सिंह ने बड़ी ही बेबाकी से शादी व रिश्ते के विषय में अपनी बात रखी।


पिछले साल ही हो गई थी 'अदिति संग अंगद' की सगाई -

अदिति कहती है कि उनकी विधायक अंगद से सगाई पिछले वर्ष ही हो गई थी।पिता पूर्व विधायक अखिलेश सिंह के रहते ही रिश्ता पक्का हुआ था।दोनों ही परिवारों की रजामंदी भी इस रिश्ते को हासिल थी।शादी के लिए 21 नवंबर की तारीख अखिलेश के सामने ही तय हुई थी,दोनों ही परिवार राजनीतिक घराने से है यही कारण रहा कि जब शादी की तारीख तय हुई उसी दौरान इस पर हर परिस्थितियों में अमल करने की बात भी अखिलेश सिंह ने कही थी।


दिल्ली में हो रही शादी में अदिति की ओर से बेहद सीमित लोग होंगे आमंत्रित -

शादी के लिए भेजे जाने वाले निमंत्रण की संख्या बेहद सीमित बताते हुए अदिति कहती है कि परिवार के बेहद करीबी लोग ही दिल्ली में होने वाली इस शादी में उनकी तरफ से आमंत्रित है।साथ ही यह भी जोड़ती है कि यदि उनके पिता रहते तब जरुर शादी से जुड़ा कोई कार्यक्रम रायबरेली या लखनऊ में आयोजित होता।हालांकि अदिति यह भी कहती है कि शादी को भव्य व बड़े स्तर पर आयोजित करने की पक्षधर निजी रुप से वो कभी नही रही।



Body:रायबरेली व नवांशहर दोनों के मिलेंगें दो-दो विधायक -

दोनों ही परिवारों की राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात स्वीकार करते हुए अदिति बेझिझक कहती है कि रायबरेली से उनका रिश्ता अटूट है और शादी के बाद भी उनका रायबरेली से कनेक्शन बरकरार रहेगा।रायबरेली के लोगों को अपना परिवार का सदस्य करार देते हुए अदिति कहती है कि अंगद को रायबरेली के लोगों से वो जल्द ही रुबरु कराएंगी।साथ ही नवांशहर के लोगों से भी मुलाकात करेंगी।अदिति कहती है कि शादी के बाद अब रायबरेली व नवांशहर दोनों ही को एक नही दो विधायक मिलेंगें।



Conclusion:उल्लेखनीय है कि रायबरेली सदर से कांग्रेस की विधायक अदिति सिंह व पंजाब के नवांशहर से विधायक अंगद सिंह सैनी की शादी दिल्ली में 21 नवंबर को होनी तय है।कांग्रेस के दो अलग अलग प्रांतों के विधायक की शादी में जहां पार्टी हाई कमान के शामिल होने की प्रबल संभावना है वही यूपी की सियासत में अपनी विशेष पहचान रखने वाले दिवंगत पूर्व विधायक अखिलेश सिंह की विधायक बेटी की शादी में शिरकत करने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी दिल्ली जा सकते है।शादी के बाद 23 नवंबर को पंजाब में रिसेप्शन का कार्यक्रम भी रखा गया है।


वन 2 वन : अदिति सिंह - विधायक - रायबरेली

प्रणव कुमार - 7000024034
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.