रायबरेली: जिले की सदर विधायक अदिति सिंह और पंजाब से कांग्रेस विधायक अंगद सिंह सैनी की शादी होने जा रही है, जिसको लेकर अदिति सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. 21 नवंबर को राजधानी दिल्ली में होने जा रही इस शादी में आने वाले मेहमानों को लेकर भी तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
पिछले साल हुई थी अदिति और अंगद की सगाई
अदिति सिंह बताती हैं कि उनकी सगाई विधायक अंगद के साथ पिछले साल ही हो गई थी. अदिति ने कहा कि पिता और पूर्व विधायक अखिलेश सिंह के रहते ही उनकी शादी का रिश्ता पक्का हुआ था. दोनों ही परिवारों की रजामंदी भी इस रिश्ते को लेकर थी. शादी के लिए 21 नवंबर की तारीख पिता अखिलेश के सामने ही तय हुई थी. वहीं दोनों ही परिवार राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखते हैं. यही कारण रहा कि जब शादी की तारीख तय हुई, तो उस दौरान हर परिस्थितियों में अमल करने की बात अखिलेश सिंह ने कही थी.
शादी में सीमित लोग होंगे आमंत्रित
शादी के लिए भेजे जाने वाले निमंत्रण की संख्या बेहद सीमित बताते हुए अदिति कहती हैं कि परिवार के बेहद करीबी लोग ही दिल्ली में होने वाली इस शादी में उनकी तरफ से आमंत्रित हैं. साथ ही यह भी कहा कि यदि उनके पिता जिंदा रहते, तब जरूर शादी से जुड़ा कोई कार्यक्रम रायबरेली या लखनऊ में आयोजित होता. हालांकि अदिति यह भी कहती हैं कि शादी को भव्य व बड़े स्तर पर आयोजित करने की पक्षधर निजी रुप से वह कभी नहीं रहीं.
रायबरेली व नवांशहर दोनों को मिलेंगे दो-दो विधायक
दोनों ही परिवारों की राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात स्वीकार करते हुए अदिति बेझिझक कहती हैं कि रायबरेली से उनका रिश्ता अटूट है और शादी के बाद भी उनका रायबरेली से कनेक्शन बरकरार रहेगा.
रायबरेली के लोगों को अपना परिवार का सदस्य करार देते हुए अदिति कहती हैं कि अंगद को रायबरेली के लोगों से वह जल्द ही रूबरू कराएंगी और साथ ही नवांशहर के लोगों से भी मुलाकात करेंगी. अदिति कहती हैं कि शादी के बाद अब रायबरेली व नवांशहर दोनों को ही एक नहीं बल्कि दो विधायक मिलेंगे.
सीएम योगी शादी में कर सकते हैं शिरकत
बता दें कि कांग्रेस के दो अलग-अलग प्रांतों के विधायक की होने जा रही इस शादी में जहां पार्टी हाईकमान के शामिल होने की प्रबल संभावना है, तो वहीं शादी में शिरकत करने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी दिल्ली जा सकते हैं. शादी के बाद 23 नवंबर को रिसेप्शन का कार्यक्रम रखा गया है.