ETV Bharat / state

युवाओं को बजट से आस, कृषि और स्वास्थ्य के लिए हो कुछ खास

समाज के हर वर्ग को बजट 2021 से बहुत उम्मीदें हैं. प्रयागराज के युवाओं को भी बजट से कई तरह की उम्मीदें हैं. युवाओं को शिक्षा के साथ स्वास्थ्य के लिए भी बजट में अच्छी घोषणा किए जाने की उम्मीद लगा रहे हैं.

छात्रों ने लगाई उम्मीद.
छात्रों ने लगाई उम्मीद.
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 7:19 PM IST

प्रयागराज: सरकार के आम बजट से समाज के हर वर्ग की अलग-अलग उम्मीदें होती हैं. संगम नगरी प्रयागराज के युवाओं को भी बजट से कई उम्मीदें हैं. युवा शिक्षा के साथ चिकित्सा क्षेत्र के लिए बजट में अच्छी घोषणा किए जाने की उम्मीद लगा रहे हैं.

छात्रों ने लगाई उम्मीद.
युवाओं को मोदी सरकार के इस बजट में सबसे ज्यादा उम्मीद शिक्षा क्षेत्र के लिए है. युवाओं का कहना है कि सरकार को शिक्षा के क्षेत्र को अधिक विकसित और मजबूत करने के लिए अधिक बजट देना चाहिए. इससे देश के युवा बेहतर शिक्षा हासिल कर सकेंगे. इसके साथ ही सरकार से बजट में ऐसे प्रावधान करने की उम्मीद है, जिससे युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिल सकें.चिकित्सा जगत के लिए भी अतिरिक्त बजट की आससंगम नगरी के युवाओं को सरकार के इस बजट में चिकित्सा जगत के लिए विशेष पैकेज दिए जाने की उम्मीद है. युवाओं का कहना है कि कोरोना महामारी के इस काल को देखते हुए सरकार को लोगों के जीवन की रक्षा के लिए विशेष पैकेज देना चाहिए. इससे आने वाले दिनों में देशवासियों को कोरोना महामारी से पूरी तरह से मुक्ति मिल सकेगी. मुश्किल दौर में सभी को बेहतर इलाज मिल सके. इसलिए सरकार को चाहिए कि इस बजट में चिकित्सा क्षेत्र के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करे.कृषि के लिए विशेष पैकेज की उम्मीदेंशिक्षा और चिकित्सा के अलावा युवाओं को बजट में कृषि के लिए विशेष पैकेज मिलने की उम्मीद है. युवाओं का कहना है कि सरकार को कुछ इस तरह का प्रावधान करना चाहिए, जिससे ग्रामीण इलाकों में रहने वाले युवा अपने ही क्षेत्र में रहकर कृषि के जरिए बेहतर कमाई कर सकें. लोगों को कृषि के जरिए रोजगार हासिल होगा तो गांवों से शहर की ओर पलायन में भी कमी आएगी. इसलिए सरकार को कृषि को बढ़ावा देने वाले विशेष पैकेज की घोषणा भी बजट में करनी चाहिए.

प्रयागराज: सरकार के आम बजट से समाज के हर वर्ग की अलग-अलग उम्मीदें होती हैं. संगम नगरी प्रयागराज के युवाओं को भी बजट से कई उम्मीदें हैं. युवा शिक्षा के साथ चिकित्सा क्षेत्र के लिए बजट में अच्छी घोषणा किए जाने की उम्मीद लगा रहे हैं.

छात्रों ने लगाई उम्मीद.
युवाओं को मोदी सरकार के इस बजट में सबसे ज्यादा उम्मीद शिक्षा क्षेत्र के लिए है. युवाओं का कहना है कि सरकार को शिक्षा के क्षेत्र को अधिक विकसित और मजबूत करने के लिए अधिक बजट देना चाहिए. इससे देश के युवा बेहतर शिक्षा हासिल कर सकेंगे. इसके साथ ही सरकार से बजट में ऐसे प्रावधान करने की उम्मीद है, जिससे युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिल सकें.चिकित्सा जगत के लिए भी अतिरिक्त बजट की आससंगम नगरी के युवाओं को सरकार के इस बजट में चिकित्सा जगत के लिए विशेष पैकेज दिए जाने की उम्मीद है. युवाओं का कहना है कि कोरोना महामारी के इस काल को देखते हुए सरकार को लोगों के जीवन की रक्षा के लिए विशेष पैकेज देना चाहिए. इससे आने वाले दिनों में देशवासियों को कोरोना महामारी से पूरी तरह से मुक्ति मिल सकेगी. मुश्किल दौर में सभी को बेहतर इलाज मिल सके. इसलिए सरकार को चाहिए कि इस बजट में चिकित्सा क्षेत्र के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करे.कृषि के लिए विशेष पैकेज की उम्मीदेंशिक्षा और चिकित्सा के अलावा युवाओं को बजट में कृषि के लिए विशेष पैकेज मिलने की उम्मीद है. युवाओं का कहना है कि सरकार को कुछ इस तरह का प्रावधान करना चाहिए, जिससे ग्रामीण इलाकों में रहने वाले युवा अपने ही क्षेत्र में रहकर कृषि के जरिए बेहतर कमाई कर सकें. लोगों को कृषि के जरिए रोजगार हासिल होगा तो गांवों से शहर की ओर पलायन में भी कमी आएगी. इसलिए सरकार को कृषि को बढ़ावा देने वाले विशेष पैकेज की घोषणा भी बजट में करनी चाहिए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.