प्रयागराज: जिले के माण्डा थाना क्षेत्र के बंगलिया पहाड़ी में ट्रैक्टर से कुचलकर एक युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
माण्डा थाना क्षेत्र के बंगलिया पहाड़ी इलाके में शनिवार को तेज रफ्तार में जा रहे ट्रैक्टर ने जिगना थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी रामचन्द्र(52) को कुचल दिया, जिससे रामचन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर माण्डा थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पाण्डेय, दारोगा विनय कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
मामले की जानकारी मिलने पर एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित मेजा और कोरांव पुलिस समेत घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान घण्टों मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं उक्त घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.