प्रयागराज: जिले के सिविल लाइंस सुभाष चौराहे पर बिजली की बढ़ी हुई दरों और बढ़े हुए गृह कर के विरोध में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाया. हस्ताक्षर अभियान में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इन कार्यकर्ताओं की इसके अलावा भी कई मांगें थीं. इनका कहना था कि शैक्षिक सेवा अधिकरण का हम विरोध करते हैं क्योंकि सारे सरकारी कार्यालय यहीं होने चाहिए.
बढ़ी हुई बिजली की दरों को लेकर युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
प्रयागराज के सुभाष चौराहे पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाया. इनकी मांग है कि सरकार ने जो बिजली की दरों को बढ़ा दिया है उसे वापस ले. साथ ही गृह कर में बढ़ोतरी को भी कम करें. कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमारा हस्ताक्षर अभियान जारी है और 23 सितंबर को लखनऊ में एक विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे. धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों का ज्ञापन सरकार को सौंपेंगे. सुबह से चल रहे इस हस्ताक्षर अभियान में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूरे प्रदेश के समस्त जिलों और ब्लॉकों पर जो बिजली का बिल और नये ट्रैफिक नियमों के विरोध में और जो यहां से सारी ऑफिस शिफ्ट की जा रही है इसके विरोध में हमलोग यहां प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा 23 तारीख को लखनऊ में हमलोग बड़ा प्रदर्शन कर रहे हैं.
- संजय तिवारी, पूर्व अध्यक्ष इलाहाबाद विश्वविद्यालय