प्रयागराजः कैंट इलाके का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कार की पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें एक कार चालक ने दूसरे कार चालक पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला बोल दिया. इस दौरान पहले कार चालक के साथियों ने युवक की कार को चकनाचूर कर दिया है. वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
पार्किंग को लेकर भिड़े दो पक्ष
जानकारी के मुताबिक कैंट इलाके के अशोकनगर बाबा चौराहे पर दो पक्ष कार की पार्किंग को लेकर भिड़ गए. इस दौरान दबंग युवकों के एक गुट ने कार चालक की जमकर पिटाई की और उसकी गाड़ी को भी चकनाचूर कर दिया. इस घटना को किसी ने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में दबंग युवक कार पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला करते हुए साफ नजर आ रहे हैं.
वीडियो पर संज्ञान लेकर जांच में जुटी पुलिस
वीडियो वायरल होने के बाद घटना पर संज्ञान लेते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जिस इलाके में दबंगों ने युवक को पीटा, वह जनपद के पॉश एरिया में गिना जाता है. वीआईपी इलाका होने के बावजूद पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी. वहीं घटना को लेकर सीओ सेकेंड अजीत चौहान ने कहा कि वीडियो को आधार मानते हुए कैंट थाने को जांच के आदेश दे दिए गए हैं. वीडियो में दिख रहे युवकों का पता लगाया जा रहा है, जो भी दोषी होगा उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ेंः महिला की पिटाई का वीडियो वायरल