प्रयागराज: जिले में मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में जेंडर सेंसिटिविटी इक्विटी इक्वलिटी विषय पर कार्यशाला आयोजित हुई. इस कार्यशाला में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं. इस दौरान उन्होने कार्यशाला में मौजूद महिलाओं से यह भी अपील की कि अगर उनके साथ कोई समस्या है तो उसे अपने अंदर दबाएं नहीं बल्कि खुलकर सामने रखें. अपने सम्बोधन के दौरान उन्होंने अपने अनुभव भी बताए. कार्यशाला की आयोजक प्रोफेसर गीतिका ने समाज में महिलाओं को लेकर खींची जाने वाली लक्ष्मण रेखा पर चिंता जताई.
इसे भी पढ़ें- नैमिषारण्य के विकास को लेकर सरकार बेहद गंभीरः स्वाति सिंह
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह ने संबोधन में कहा कि लड़की और लड़के के बीच का अंतर सबसे पहले हमें घर से खत्म करना होगा, तभी हमें समाज में समान अवसर मिलेगा. हमें अपने आप को बदलना है, तब जाकर लड़कियों के साथ होने वाले अपराधों में कमी आएगी. आज किसी भी क्षेत्र में महिलाएं कदम से कदम मिलाकर कार्य कर रही है, लेकिन यह दुर्भाग्य है कि उन्हें अपने कार्य क्षेत्र के दौरान असहज अनुमति होती है. अगर ऐसा हो रहा है तो हमारे 70 साल की आजादी का कोई अर्थ नहीं है. सरकार का यह प्रयास है कि उन्हें बेहतर सुरक्षा का माहौल देकर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जाए.
संस्थान के निदेशक राजीव त्रिपाठी ने अपने संबोधन में हुए कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में नारी को सर्वोच्च स्थान दिया गया, लेकिन समाज मे पुरुष और महिला को देखने का नजरिया अलग है. इसके लिए सभी को आगे आना पड़ेगा और अपना नजरिया बदलना पड़ेगा. तब जाकर सही मायने में समानता आएगी.