ETV Bharat / state

प्रयागराजः प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने की थी पति की हत्या - सोरांव पुलिस

यूपी के प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र में गुमशुदा हुए शख्स की हत्या उसकी पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की थी. इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. वहीं दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.

etv bharat
पुलिस
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 10:00 PM IST

प्रयागराजः प्यार के लिए प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने पति को मौत के घाट उतार दिया और शव को ठिकाने लगा दिया. पूरा मामला सोरांव थाना क्षेत्र का है. मृतक चंद्रभान की 25 सितंबर को गुमशुदगी की भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस गुमशुदा की तलाश में जुटी हुई थी.

हत्यारोपी की तलाश में 27 सितंबर को सोरांव थाना क्षेत्र में एक लावारिस शव मिला, जिसकी पहचान चंद्रभान के रूप में घरवालों ने की. कार्रवाई करते हुए सोरांव पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई और मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शुब्बा को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके बाद पूछताछ में शुब्बा ने बताया कि प्रेम प्रसंग में पति द्वारा रोक-टोक किए जाने पर पत्नी के साथ मिलकर उसने हत्या की.

पुलिस खुलासे में मामला यही निकलकर आया कि किसी और ने नहीं, बल्कि पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. वहीं हत्या का खुलासा न हो इसके इसके लिए शव को ठिकाने लगाने की भी पूरी कोशिश की. पहचान छुपाने के लिए चंद्रभान के चेहरे पर तेजाब भी डाल दिया था. पुलिस ने पत्नी गीता और उसके प्रेमी सुब्बा को जेल भेज दिया है.

एसपी गंगापार धवल जयसवाल ने बताया कि प्रेम-प्रसंग को लेकर चंद्रभान की हत्या की गई थी. शुब्बा चंद्रभान के साथ प्लंबर का काम करता था. दोनों एक-दूसरे के घर आते जाते थे. इसी दौरान गीता और शुब्बा के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. बताया जाता है कि चंद्रभान शराब पीने के कारण घर में पैसा नहीं देता था, जिस कारण घर का माहौल अक्सर तनावपूर्ण रहता था. ऐसे हालात में शुब्बा गीता और उसके परिवार का खर्च उठाने लगा था. इसके बाद से दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया.

शराब के नशे में जब गीता का पति सो जाता था. तब शुब्बा अपनी प्रेमिका के घर पर जाता था. विगत कुछ दिनों से कथित प्रेमी रात को भी रुकना शुरू कर दिया. बताया जाता है कि लगभग एक हफ्ता पहले चंद्रभान ने दोनों को आपत्तिजनक हालात में देख लिया था, जिसके बाद से दोनों के बीच में झगड़े भी हुए थे. इसके बाद गीता और कथित प्रेमी ने मिलकर पति चंद्रभान को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और 23 सितंबर को ईंट-पत्थर से मारकर शव को धान के खेत में फेंक दिया.

प्रयागराजः प्यार के लिए प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने पति को मौत के घाट उतार दिया और शव को ठिकाने लगा दिया. पूरा मामला सोरांव थाना क्षेत्र का है. मृतक चंद्रभान की 25 सितंबर को गुमशुदगी की भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस गुमशुदा की तलाश में जुटी हुई थी.

हत्यारोपी की तलाश में 27 सितंबर को सोरांव थाना क्षेत्र में एक लावारिस शव मिला, जिसकी पहचान चंद्रभान के रूप में घरवालों ने की. कार्रवाई करते हुए सोरांव पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई और मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शुब्बा को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके बाद पूछताछ में शुब्बा ने बताया कि प्रेम प्रसंग में पति द्वारा रोक-टोक किए जाने पर पत्नी के साथ मिलकर उसने हत्या की.

पुलिस खुलासे में मामला यही निकलकर आया कि किसी और ने नहीं, बल्कि पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. वहीं हत्या का खुलासा न हो इसके इसके लिए शव को ठिकाने लगाने की भी पूरी कोशिश की. पहचान छुपाने के लिए चंद्रभान के चेहरे पर तेजाब भी डाल दिया था. पुलिस ने पत्नी गीता और उसके प्रेमी सुब्बा को जेल भेज दिया है.

एसपी गंगापार धवल जयसवाल ने बताया कि प्रेम-प्रसंग को लेकर चंद्रभान की हत्या की गई थी. शुब्बा चंद्रभान के साथ प्लंबर का काम करता था. दोनों एक-दूसरे के घर आते जाते थे. इसी दौरान गीता और शुब्बा के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. बताया जाता है कि चंद्रभान शराब पीने के कारण घर में पैसा नहीं देता था, जिस कारण घर का माहौल अक्सर तनावपूर्ण रहता था. ऐसे हालात में शुब्बा गीता और उसके परिवार का खर्च उठाने लगा था. इसके बाद से दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया.

शराब के नशे में जब गीता का पति सो जाता था. तब शुब्बा अपनी प्रेमिका के घर पर जाता था. विगत कुछ दिनों से कथित प्रेमी रात को भी रुकना शुरू कर दिया. बताया जाता है कि लगभग एक हफ्ता पहले चंद्रभान ने दोनों को आपत्तिजनक हालात में देख लिया था, जिसके बाद से दोनों के बीच में झगड़े भी हुए थे. इसके बाद गीता और कथित प्रेमी ने मिलकर पति चंद्रभान को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और 23 सितंबर को ईंट-पत्थर से मारकर शव को धान के खेत में फेंक दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.