प्रयागराजः तीन तलाक बिल पास होने के बाद जहां मुस्लिम महिलाओं के लिए एक सम्मान भरा जीवन व्यतीत करने का सुनहरा अवसर मिला. वहीं सोमवार घूरपुर थाना क्षेत्र के बुदावां गांव में किसी बात से नाराज होकर पत्नी ने अपने शौहर को तीन तलाक देने की ठान ली. महिला ने अपने घरवालों को बुलाकर तीन तलाक देते हुए तलाकनामे पर हस्ताक्षर कर दिया.
सारा सामान लेकर महिला चली गई मायके
- घूरपुर थाना क्षेत्र के बुदावां गांव में एक महिला ने पति को तीन तलाक दे दिया.
- महिला ने अपने मां, बाप और भाई के साथ ससुराल पहुंच पति को तलाक देते हुए तलाकनामे पर हस्ताक्षर कर दिया.
- वहीं इस घटना से नाराज पति केवल तमाशबीन बन कर रह गया.
- शौहर ने पत्नी को बहुत माने की कोशिश की, लेकिन पत्नी नहीं मानी.
- वहीं दहेज में दिए सारे सामानों को महिला ने गाड़ी में लाद कर मायके ले गई.
पढे़ं- आजीवन कारावास के बाद बोले उदय भान करवरिया, 'मेरा साथ न छोड़ना, मैं फिर वापस आऊंगा'