ETV Bharat / state

प्रयागराजः पत्नी ने शौहर को दिया तीन तलाक - बुदावां गांव

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक महिला ने पति को तीन तलाक दिया है. पत्नी ने पति को तलाक देते हुए तलाकनामे पर हस्ताक्षर कर संबंध विच्छेद कर लिया. साथ ही सारा सामान लेकर मायके चली गई.

पत्नी ने पति को दिया तीन तलाक.
author img

By

Published : Nov 10, 2019, 8:11 AM IST

प्रयागराजः तीन तलाक बिल पास होने के बाद जहां मुस्लिम महिलाओं के लिए एक सम्मान भरा जीवन व्यतीत करने का सुनहरा अवसर मिला. वहीं सोमवार घूरपुर थाना क्षेत्र के बुदावां गांव में किसी बात से नाराज होकर पत्नी ने अपने शौहर को तीन तलाक देने की ठान ली. महिला ने अपने घरवालों को बुलाकर तीन तलाक देते हुए तलाकनामे पर हस्ताक्षर कर दिया.

पत्नी ने पति को दिया तीन तलाक.

सारा सामान लेकर महिला चली गई मायके

  • घूरपुर थाना क्षेत्र के बुदावां गांव में एक महिला ने पति को तीन तलाक दे दिया.
  • महिला ने अपने मां, बाप और भाई के साथ ससुराल पहुंच पति को तलाक देते हुए तलाकनामे पर हस्ताक्षर कर दिया.
  • वहीं इस घटना से नाराज पति केवल तमाशबीन बन कर रह गया.
  • शौहर ने पत्नी को बहुत माने की कोशिश की, लेकिन पत्नी नहीं मानी.
  • वहीं दहेज में दिए सारे सामानों को महिला ने गाड़ी में लाद कर मायके ले गई.

पढे़ं- आजीवन कारावास के बाद बोले उदय भान करवरिया, 'मेरा साथ न छोड़ना, मैं फिर वापस आऊंगा'​​​​​​

प्रयागराजः तीन तलाक बिल पास होने के बाद जहां मुस्लिम महिलाओं के लिए एक सम्मान भरा जीवन व्यतीत करने का सुनहरा अवसर मिला. वहीं सोमवार घूरपुर थाना क्षेत्र के बुदावां गांव में किसी बात से नाराज होकर पत्नी ने अपने शौहर को तीन तलाक देने की ठान ली. महिला ने अपने घरवालों को बुलाकर तीन तलाक देते हुए तलाकनामे पर हस्ताक्षर कर दिया.

पत्नी ने पति को दिया तीन तलाक.

सारा सामान लेकर महिला चली गई मायके

  • घूरपुर थाना क्षेत्र के बुदावां गांव में एक महिला ने पति को तीन तलाक दे दिया.
  • महिला ने अपने मां, बाप और भाई के साथ ससुराल पहुंच पति को तलाक देते हुए तलाकनामे पर हस्ताक्षर कर दिया.
  • वहीं इस घटना से नाराज पति केवल तमाशबीन बन कर रह गया.
  • शौहर ने पत्नी को बहुत माने की कोशिश की, लेकिन पत्नी नहीं मानी.
  • वहीं दहेज में दिए सारे सामानों को महिला ने गाड़ी में लाद कर मायके ले गई.

पढे़ं- आजीवन कारावास के बाद बोले उदय भान करवरिया, 'मेरा साथ न छोड़ना, मैं फिर वापस आऊंगा'​​​​​​

Intro:मुस्लिम महिला ने अपने शौहर को दिया तीन तलाकBody:रिपोर्ट. राजेन्द्र प्रताप सिंह
मो...9935048507

तीन तलाक बिल पास होने के बाद जहां मुस्लिम महिलाओं के लिए एक सम्मान भरा जीवन व्यतीत करने का सुनहरा अवसर मिला | तो वहीं आज घूरपुर थाना क्षेत्र के बुदावाँ गांव में किसी बात से नाराज होकर पत्नी ने ही अपने शौहर को तीन तलाक देने की ठान ली | और मायके से अपने पिता भाई अपनी मां के साथ अपनी ससुराल बुदावाँ में पहुंचकर के ससुराल पक्ष के लोगों के समक्ष तीन तलाक देते हुए तलाक नामें पर हस्ताक्षर भी करके ससुराल पक्ष को दे दिया | जबकि इस पूरी घटना को देखते हुए नाराज पत्नी का सौहर केवल तमाशबीन बना पत्नी के द्वारा की जा रही कार्यवाहीयो को केवल मूकदर्शक बनकर देखता रहा | सौहर के द्वारा अपनी पत्नी को मनाने का बहुत प्रयास किया गया | लेकिन वह किसी की बात मानने व सुनने के लिए तैयार ना हुई |और घर में रखे हुए दहेज के सारे सामानों को निकाल कर के साथ में लाई हुई गाड़ियों में लादकर चलती बनी |Conclusion:तीन तलाक बिल पास होने के बाद जहां मुस्लिम महिलाओं को काफी राहत हुई तो वहीं आज पहली बार किसी मुस्लिम महिला ने खुद ही अपने पति को तीन तलाक दे कर के अपने शौहर से संबंध विच्छेद कर लिया है |
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.