ETV Bharat / state

प्रयागराज के संगम तट पर बढ़ा जलस्तर, लोग घर छोड़ने को मजबूर - संगम का जलस्तर बढ़ने से कछारी इलाके जलमग्न

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के संगम में बाढ़ जैसे हालात हो चले हैं. पीड़ितों का आरोप है कि प्रशासन उनकी हालत पर ध्यान नहीं दे रहा है.

प्रयागराज के संगम तट पर बढ़ा जलस्तर.
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 9:12 PM IST

प्रयागराज: रविवार को संगम बाढ़ के मुहाने पर पहुंच गई. इससे प्रयागराज के कछारी इलाके जलमग्न हो गए. जलस्तर बढ़ने से गंगा महावीर मार्ग से लेकर बड़े हनुमान मंदिर तक पहुंच गई. वहीं कछारी इलाके के लोग घरों के डूबने से सड़कों पर धक्के खाने को मजबूर हैं.

प्रयागराज के संगम तट पर बढ़ा जलस्तर.
  • संगम के जलस्तर में तेज वृद्धि के चलते कछारी इलाके जलमग्न हो गए हैं.
  • इससे क्षेत्र में रहने वाले लोग जरूरी सामान लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं.
  • पीड़ितों का आरोप है कि प्रशासन उनकी हालत परह कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
  • पीड़ित प्रशासन से रहने और खाने की व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं.

प्रयागराज: रविवार को संगम बाढ़ के मुहाने पर पहुंच गई. इससे प्रयागराज के कछारी इलाके जलमग्न हो गए. जलस्तर बढ़ने से गंगा महावीर मार्ग से लेकर बड़े हनुमान मंदिर तक पहुंच गई. वहीं कछारी इलाके के लोग घरों के डूबने से सड़कों पर धक्के खाने को मजबूर हैं.

प्रयागराज के संगम तट पर बढ़ा जलस्तर.
  • संगम के जलस्तर में तेज वृद्धि के चलते कछारी इलाके जलमग्न हो गए हैं.
  • इससे क्षेत्र में रहने वाले लोग जरूरी सामान लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं.
  • पीड़ितों का आरोप है कि प्रशासन उनकी हालत परह कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
  • पीड़ित प्रशासन से रहने और खाने की व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं.
Intro:7007861412 ritesh singh

संगम के निचले इलाके पर मचा हड़कंप गंगा यमुना उफान पर।

प्रयागराज में रविवार को गंगा यमुना बाढ़ के मुहाने पर पहुच गयी।पानी गंगा में छोड़े जाने से रात को प्रयागराज के कछारी इलाके जलमग्न हो गये।इससे संगम तट पर हड़कम्प मच गया ।महावीर मार्ग से लेकर गंगा बडे हनुमान तक पहुच गई।रात तक गंगा बड़े हनुमान जी को नहला सकती है।वही दूसरी ओर लोग घरों के डूबने के कारण अपने सामानों को लेकर भागते नजर आये।


Body:जलस्तर में तेज वृद्धि के चलते कछारी इलाको में पानी बढ़ने के चलते हड़कम्प मच गया।खासतौर से बनी बांध के निकट बसे लोगो की मुसीबतें बढ़ गयी।सैकड़ो परिवार को गृहस्री समेटनो को मजबूर होना पड़ा।बड़े हनुमान जी के मुहाने तक गंगा यमुना पहुच चुकी है।बस इंतजार हैं तो उस पल का जब बड़े हनुमान जी को हमेशा कि तरह गंगा मइया नाहलायेगी।लेकिन शहर के निचले इलाके में रहने वालों की मुसीबतें बढ़ गई है।प्रयागराज में रविवार को गंगा यमुना बाढ़ के मुहाने पर पहुच गयी।पानी गंगा में छोड़े जाने से रात को प्रयागराज के कछारी इलाके जलमग्न हो गये।इससे संगम तट पर हड़कम्प मच गया ।महावीर मार्ग से लेकर गंगा बडे हनुमान तक पहुच गई।रात तक गंगा बड़े हनुमान जी को नहला सकती है।वही दूसरी ओर लोग घरों के डूबने के कारण अपने सामानों को लेकर भागते नजर आये।लोगो का कहना है कि वे दाना पानी को तरश रहे है इसलिए उनकों रहने और खाने की वेवस्था कराई जाय।
बाइट --- कमला देवी
बाइट --- सान्ति


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.