प्रयागराजः संगम नगरी में माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर 4-5 में जल स्तर बढ़ने से कटान के कारण साधु संतों को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है. इसकी जानकारी जिला प्रशासन को हुई, तो कटान का निरीक्षण करने जिला अधिकार भानु चंद्र गोस्वामी संगम तट पर पहुंचे.
संगम तट का निरीक्षण
हाल ही में संगम ही में नोज और कुछ अन्य घाटों पर काले जल के रंग में बदलाव की चिंता साधु संत और श्रद्धालुओं ने व्यक्त की थी. इसको देखते हुए संगम में नरोरा डैम से पानी छुड़वाया गया था. पानी छोड़े जाने के बाद जल स्तर बढ़ने के कारण जल स्वच्छ और निर्मल तो हो गया. लेकिन घाटों पर कटान की स्थिति भी उत्पन्न हो गई. जानकारी मिलते ही प्रयागराज जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा. जिसके बाद स्थिति को तुरंत नियंत्रित कर लिया गया.
टेंट का स्थानांतरण
कटान के कारण जगतगुरु शंकराचार्य श्री स्वामी मुनीषाश्रम जी महाराज के कैंप के पिछले हिस्से में लगे कुछ टेंट का स्थानांतरण एहतियात के तौर पर किया गया है. इसके अतिरिक्त कोई भी संस्था कटान से प्रभावित नहीं हुई है.