ETV Bharat / state

प्रयागराज में 45 से 60 वर्ष के लोगों का टीकाकरण तेज

यूपी के प्रयागराज जिले में कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है. इनमें खासकर 45 से 60 वर्ष बीच लोगों के टीकाकरण पर विशेष जोर दिया दिया जा रहा है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक सरकारी केंद्रों पर यह टीका मुफ्त में लगाया जा रहा है, जबकि निजी अस्पतालों में ढाई सौ रुपये शुल्क लेकर संबंधित व्यक्ति का टीकाकरण किया जाएगा.

प्रयागराज में 45 से 60 वर्ष के लोगों के टीकाकरण पर विशेष जोर
प्रयागराज में 45 से 60 वर्ष के लोगों के टीकाकरण पर विशेष जोर
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 7:14 PM IST

प्रयागराज: कोविड-19 से बचाव के लिए इस समय वैक्सीनेशन का कार्य जिले में युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है. बुजुर्गों के टीकाकरण के लिए शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों के अलावा ग्रामीण इलाकों में संचालित सीएचसी और पीएचसी में ऐसे सभी व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है, जिनकी उम्र 45 से 60 वर्ष के बीच है और उन्हें किसी तरह की बीमारी की समस्या है. ऐसे लोगों को प्राथमिकता के तौर पर टीका लगाया जा रहा है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा यह अपील भी की जा रही है कि जिन व्यक्तियों की उम्र 45 से 60 वर्ष के बीच है वह खुद आकर के अस्पताल में अपना पंजीकरण करा कर खुद का वैक्सीनेशन करवा लें. यह वैक्सीनेशन सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में किया जा रहा है.

जानकारी देते मुख्य चिकित्सा अधिकारी
बीमार या रोगी व्यक्ति को दिखानी है जांच रिपोर्ट
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी दिशा निर्देश के मुताबिक कोविड-19 का टीका करवा रहे नागरिकों ,जिनकी उम्र 45 से 60 वर्ष के बीच है और उन्हें पहले से कोई बीमारी है तो वर्तमान में उसकी स्थिति क्या है, इस संबंध में उसे अपनी जांच रिपोर्ट वैक्सीनेशन सेंटर पर ले जाना होगा, जिसके बाद संबंधित व्यक्ति को टीका लगाया जाएगा. इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तरफ से सभी टीकाकरण केंद्रों पर यह दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही समाचार पत्रों के माध्यम से भी उन्हें इस संबंध में जानकारी दी गई है.टीकाकरण केंद्रों पर कोई भी व्यक्ति जो निर्धारित उम्र सीमा का है अपना फोटो पहचान पत्र ले जाकर टीकाकरण करा सकता है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने यह अपील की है कि लोग पहले से अपना फ्री रजिस्ट्रेशन करा लें, जिससे वह टीकाकरण केंद्रों पर होने वाली अनावश्यक भीड़ और संक्रमण के खतरे से भी बचे रहेंगे. मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक सरकारी केंद्रों पर यह टीका मुफ्त में लगाया जा रहा है, जबकि निजी अस्पतालों में ढाई सौ रुपये शुल्क लेकर संबंधित व्यक्ति का टीकाकरण किया जाएगा.
आशा और एएनम गांव में बुजुर्गों को टीका के लिए कर रही हैं जागरूक
स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशा और एएनम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अपील और दिशा निर्देश पर वह निर्धारित क्षेत्रों में निवास करने वाले बुजुर्गों को जाकर के टीके के प्रति जागरूक कर रही हैं. इसके साथ ही उन्हें टीका लगाने के लिए सीएचसी, पीएचसी और शहर के सरकारी अस्पतालों के बारे में उन्हें जानकारी भी दे रही हैं. कोरोना महामारी से निपटने के लिए टीकाकरण कितना आवश्यक है, इसके बारे में भी आशा के द्वारा जानकारी दी जा रही है.

प्रयागराज: कोविड-19 से बचाव के लिए इस समय वैक्सीनेशन का कार्य जिले में युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है. बुजुर्गों के टीकाकरण के लिए शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों के अलावा ग्रामीण इलाकों में संचालित सीएचसी और पीएचसी में ऐसे सभी व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है, जिनकी उम्र 45 से 60 वर्ष के बीच है और उन्हें किसी तरह की बीमारी की समस्या है. ऐसे लोगों को प्राथमिकता के तौर पर टीका लगाया जा रहा है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा यह अपील भी की जा रही है कि जिन व्यक्तियों की उम्र 45 से 60 वर्ष के बीच है वह खुद आकर के अस्पताल में अपना पंजीकरण करा कर खुद का वैक्सीनेशन करवा लें. यह वैक्सीनेशन सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में किया जा रहा है.

जानकारी देते मुख्य चिकित्सा अधिकारी
बीमार या रोगी व्यक्ति को दिखानी है जांच रिपोर्ट
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी दिशा निर्देश के मुताबिक कोविड-19 का टीका करवा रहे नागरिकों ,जिनकी उम्र 45 से 60 वर्ष के बीच है और उन्हें पहले से कोई बीमारी है तो वर्तमान में उसकी स्थिति क्या है, इस संबंध में उसे अपनी जांच रिपोर्ट वैक्सीनेशन सेंटर पर ले जाना होगा, जिसके बाद संबंधित व्यक्ति को टीका लगाया जाएगा. इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तरफ से सभी टीकाकरण केंद्रों पर यह दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही समाचार पत्रों के माध्यम से भी उन्हें इस संबंध में जानकारी दी गई है.टीकाकरण केंद्रों पर कोई भी व्यक्ति जो निर्धारित उम्र सीमा का है अपना फोटो पहचान पत्र ले जाकर टीकाकरण करा सकता है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने यह अपील की है कि लोग पहले से अपना फ्री रजिस्ट्रेशन करा लें, जिससे वह टीकाकरण केंद्रों पर होने वाली अनावश्यक भीड़ और संक्रमण के खतरे से भी बचे रहेंगे. मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक सरकारी केंद्रों पर यह टीका मुफ्त में लगाया जा रहा है, जबकि निजी अस्पतालों में ढाई सौ रुपये शुल्क लेकर संबंधित व्यक्ति का टीकाकरण किया जाएगा.
आशा और एएनम गांव में बुजुर्गों को टीका के लिए कर रही हैं जागरूक
स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशा और एएनम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अपील और दिशा निर्देश पर वह निर्धारित क्षेत्रों में निवास करने वाले बुजुर्गों को जाकर के टीके के प्रति जागरूक कर रही हैं. इसके साथ ही उन्हें टीका लगाने के लिए सीएचसी, पीएचसी और शहर के सरकारी अस्पतालों के बारे में उन्हें जानकारी भी दे रही हैं. कोरोना महामारी से निपटने के लिए टीकाकरण कितना आवश्यक है, इसके बारे में भी आशा के द्वारा जानकारी दी जा रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.