प्रयागराज: कोविड-19 से बचाव के लिए इस समय वैक्सीनेशन का कार्य जिले में युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है. बुजुर्गों के टीकाकरण के लिए शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों के अलावा ग्रामीण इलाकों में संचालित सीएचसी और पीएचसी में ऐसे सभी व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है, जिनकी उम्र 45 से 60 वर्ष के बीच है और उन्हें किसी तरह की बीमारी की समस्या है. ऐसे लोगों को प्राथमिकता के तौर पर टीका लगाया जा रहा है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा यह अपील भी की जा रही है कि जिन व्यक्तियों की उम्र 45 से 60 वर्ष के बीच है वह खुद आकर के अस्पताल में अपना पंजीकरण करा कर खुद का वैक्सीनेशन करवा लें. यह वैक्सीनेशन सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में किया जा रहा है.
प्रयागराज में 45 से 60 वर्ष के लोगों का टीकाकरण तेज
यूपी के प्रयागराज जिले में कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है. इनमें खासकर 45 से 60 वर्ष बीच लोगों के टीकाकरण पर विशेष जोर दिया दिया जा रहा है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक सरकारी केंद्रों पर यह टीका मुफ्त में लगाया जा रहा है, जबकि निजी अस्पतालों में ढाई सौ रुपये शुल्क लेकर संबंधित व्यक्ति का टीकाकरण किया जाएगा.
प्रयागराज: कोविड-19 से बचाव के लिए इस समय वैक्सीनेशन का कार्य जिले में युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है. बुजुर्गों के टीकाकरण के लिए शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों के अलावा ग्रामीण इलाकों में संचालित सीएचसी और पीएचसी में ऐसे सभी व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है, जिनकी उम्र 45 से 60 वर्ष के बीच है और उन्हें किसी तरह की बीमारी की समस्या है. ऐसे लोगों को प्राथमिकता के तौर पर टीका लगाया जा रहा है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा यह अपील भी की जा रही है कि जिन व्यक्तियों की उम्र 45 से 60 वर्ष के बीच है वह खुद आकर के अस्पताल में अपना पंजीकरण करा कर खुद का वैक्सीनेशन करवा लें. यह वैक्सीनेशन सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में किया जा रहा है.