ETV Bharat / state

PCS J 2022: प्रयागराज में पंचर बनाने वाले का बेटा बना जज, मां सिलती है कपड़ें, जानिए सफलता की कहानी

संगम नगरी प्रयागराज में पंचर बनाने वाले के बेटे ने सफलता का शिखर छू लया है. उसने अपनी लगन और मेहनत से पीसीएस जे की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है. चलिए जानते हैं उसके संघर्ष की कहानी.

Sangam Nagri Prayagraj
पिता साइकिल का पंचर बनाते हैं.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 9:00 AM IST

Updated : Sep 24, 2023, 11:27 AM IST

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित पीसीएस जे 2022 का अंतिम चयन परिणाम 30 अगस्त को घोषित किया गया था. इस परीक्षा परिणाम ने प्रयागराज के नवाबगंज इलाके में रहने वाले फहद अहमद की जिंदगी बदल दी. पंचर बनाने वाले पिता ने बेटे की पढ़ाई को पूरा करवाने के लिए कर्ज तक लिया था. लेकिन पीसीएस जे के रिजल्ट में बेटे के जज बनने की जानकारी मिलते ही उनके पिता की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. बेटे को पढ़ाने के लिए जहां पिता पंचर बनाते थे. वहीं, मां लोगों के कपड़े सिलकर घर का खर्चा पूरा करती थी. इसके अलावा फहद खुद पढ़ाई से बचे हुए समय में माता-पिता के काम मे हाथ बंटाते थे.

4
अहद अहमद के जज बनने पर उनकी मां मिठाई खिलाते हुए.

मेहनत और लगन से बने जज
संगम नगरी प्रयागराज के अहद अहमद ने साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत और लगन से कुछ भी करने की ठान लें तो वो काम हर कीमत पर पूरा होता है. ऐसे ही मेहनत का नतीजा है कि प्रयागराज के नवाबगंज इलाके के छोटे से गांव बरई हरक के रहने वाले अहद अहमद का था. जहां उनके पिता छोटी सी परचून की दुकान के साथ ही साइकिल का पंचर बनाने के काम करते थे. उसके साथ ही अहद की मां दूसरों के कपड़े सिलकर परिवार चलाने में मदद करती थी.

Etv bharat
पिता साइकिल का पंचर बनाते हैं.

पहले प्रयास में बने पीसीएस जे पिता शहजाद और माता अफसाना की कड़ी मेहनत को देखते हुए उनके चारों बच्चे मेहनत और लगन से पढ़ते थे. जिसका नतीजा है कि सभी बच्चे पढ़ लिखकर काबिल बन गए. शहजाद और अफसाना के तीसरे नंबर की संतान अहद ने बीए एलएलबी करके वकालत करने की सोची थी. लेकिन कोरोना काल मे हुई बंदी के बाद अहद ने पीसीएस जे की तैयारी शुरू कर दी. लेकिन घर की आर्थिक हालात ऐसी नहीं थी कि वो कोचिंग कर सकते थे. जिसके बाद अहद ने घर में रहकर खुद से ही कड़ी मेहनत करके पढ़ाई की और पहली बार में पीसीएस जे जैसी बड़ी परीक्षा में सफलता हासिल कर ली. बेटे के जज बनने की खबर मिलते ही अहद के घर में जश्न मनाया जाने लगा. पिता शहजाद और मां अफसाना की आंखों से बेटे की कामयाबी पर खुशी के आंसू बह रहे थे.


गांव वालों ने दी बधाई
छोटी सी जनरल स्टोर की दुकान और साइकिल का पंचर बनाने वाले शहजाद के बेटे के जज बनने की खबर जब इलाके में पहुंची तो गांव के लोग इकट्ठा होकर उनके पूरे परिवार को बधाई दी. गांव के लोगों ने अहद की मेहनत और लगन की सराहना करने के साथ ही गांव का मान बढ़ाने के लिए उनको बधाई दी. गांव वालों का सम्मान पाकर अहद के साथ ही उनके परिवार वाले भी बेहद खुश और उत्साहित थे.

मां के सपने को बेटे ने किया साकार
अहद की मां अफसाना ने कहा कि उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में देखा था कि मेहनत मजदूरी करने वालों के बच्चे बड़े होकर अफसर बनते हैं और माता-पिता के सपनों को साकार करते हैं. उसी के बाद उन्होंने अपने बच्चों को भी पढ़ा लिखाकर अफसर बनाने की ठान ली थी. जिसके बाद परिवार की आमदनी बढ़ाने के लिए उन्होंने कपड़े सिलने का काम शुरु कर दिया. पति की कमाई से घर परिवार का पेट भरता था. इसके अलावा उनके द्वारा कपड़ो की सिलाई से होने वाली आय से बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाया जाने लगा. अब जब उनका बेटा अहद जज बन गया तो उनकी जागती आंखों से देखा हुआ सपना साकार हो गया. माता-पिता के सपने को साकार करने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ‌‌BA LLB करने वाले अहद का कहना है कि उनके माता पिता ने जिस मेहनत और ईमानदारी से उन्हें पढ़ाया लिखाया है. उसी मेहनत और ईमानदारी से काम करके वो अपने माता पिता और परिवार का नाम आगे भी रोशन करेंगे.

यह भी पढ़ें- PCS-J Result 2022 में रश्मि को पहले ही प्रयास में मिली तीसरी रैंक, जानिए इनकी सफलता की कहानी

यह भी पढ़ें- PCS J 2022: आगरा में रक्षाबंधन पर भाई और बहन बने जज, पिता हैं रिटायर जज, जज फैमिली के घर जश्न

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित पीसीएस जे 2022 का अंतिम चयन परिणाम 30 अगस्त को घोषित किया गया था. इस परीक्षा परिणाम ने प्रयागराज के नवाबगंज इलाके में रहने वाले फहद अहमद की जिंदगी बदल दी. पंचर बनाने वाले पिता ने बेटे की पढ़ाई को पूरा करवाने के लिए कर्ज तक लिया था. लेकिन पीसीएस जे के रिजल्ट में बेटे के जज बनने की जानकारी मिलते ही उनके पिता की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. बेटे को पढ़ाने के लिए जहां पिता पंचर बनाते थे. वहीं, मां लोगों के कपड़े सिलकर घर का खर्चा पूरा करती थी. इसके अलावा फहद खुद पढ़ाई से बचे हुए समय में माता-पिता के काम मे हाथ बंटाते थे.

4
अहद अहमद के जज बनने पर उनकी मां मिठाई खिलाते हुए.

मेहनत और लगन से बने जज
संगम नगरी प्रयागराज के अहद अहमद ने साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत और लगन से कुछ भी करने की ठान लें तो वो काम हर कीमत पर पूरा होता है. ऐसे ही मेहनत का नतीजा है कि प्रयागराज के नवाबगंज इलाके के छोटे से गांव बरई हरक के रहने वाले अहद अहमद का था. जहां उनके पिता छोटी सी परचून की दुकान के साथ ही साइकिल का पंचर बनाने के काम करते थे. उसके साथ ही अहद की मां दूसरों के कपड़े सिलकर परिवार चलाने में मदद करती थी.

Etv bharat
पिता साइकिल का पंचर बनाते हैं.

पहले प्रयास में बने पीसीएस जे पिता शहजाद और माता अफसाना की कड़ी मेहनत को देखते हुए उनके चारों बच्चे मेहनत और लगन से पढ़ते थे. जिसका नतीजा है कि सभी बच्चे पढ़ लिखकर काबिल बन गए. शहजाद और अफसाना के तीसरे नंबर की संतान अहद ने बीए एलएलबी करके वकालत करने की सोची थी. लेकिन कोरोना काल मे हुई बंदी के बाद अहद ने पीसीएस जे की तैयारी शुरू कर दी. लेकिन घर की आर्थिक हालात ऐसी नहीं थी कि वो कोचिंग कर सकते थे. जिसके बाद अहद ने घर में रहकर खुद से ही कड़ी मेहनत करके पढ़ाई की और पहली बार में पीसीएस जे जैसी बड़ी परीक्षा में सफलता हासिल कर ली. बेटे के जज बनने की खबर मिलते ही अहद के घर में जश्न मनाया जाने लगा. पिता शहजाद और मां अफसाना की आंखों से बेटे की कामयाबी पर खुशी के आंसू बह रहे थे.


गांव वालों ने दी बधाई
छोटी सी जनरल स्टोर की दुकान और साइकिल का पंचर बनाने वाले शहजाद के बेटे के जज बनने की खबर जब इलाके में पहुंची तो गांव के लोग इकट्ठा होकर उनके पूरे परिवार को बधाई दी. गांव के लोगों ने अहद की मेहनत और लगन की सराहना करने के साथ ही गांव का मान बढ़ाने के लिए उनको बधाई दी. गांव वालों का सम्मान पाकर अहद के साथ ही उनके परिवार वाले भी बेहद खुश और उत्साहित थे.

मां के सपने को बेटे ने किया साकार
अहद की मां अफसाना ने कहा कि उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में देखा था कि मेहनत मजदूरी करने वालों के बच्चे बड़े होकर अफसर बनते हैं और माता-पिता के सपनों को साकार करते हैं. उसी के बाद उन्होंने अपने बच्चों को भी पढ़ा लिखाकर अफसर बनाने की ठान ली थी. जिसके बाद परिवार की आमदनी बढ़ाने के लिए उन्होंने कपड़े सिलने का काम शुरु कर दिया. पति की कमाई से घर परिवार का पेट भरता था. इसके अलावा उनके द्वारा कपड़ो की सिलाई से होने वाली आय से बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाया जाने लगा. अब जब उनका बेटा अहद जज बन गया तो उनकी जागती आंखों से देखा हुआ सपना साकार हो गया. माता-पिता के सपने को साकार करने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ‌‌BA LLB करने वाले अहद का कहना है कि उनके माता पिता ने जिस मेहनत और ईमानदारी से उन्हें पढ़ाया लिखाया है. उसी मेहनत और ईमानदारी से काम करके वो अपने माता पिता और परिवार का नाम आगे भी रोशन करेंगे.

यह भी पढ़ें- PCS-J Result 2022 में रश्मि को पहले ही प्रयास में मिली तीसरी रैंक, जानिए इनकी सफलता की कहानी

यह भी पढ़ें- PCS J 2022: आगरा में रक्षाबंधन पर भाई और बहन बने जज, पिता हैं रिटायर जज, जज फैमिली के घर जश्न

Last Updated : Sep 24, 2023, 11:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.