प्रयागराज: उत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति की ओर से मंगलवार को सुभाष चौराहे पर कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर शंखनाद, ताली और थाली बजाकर सरकार से अपने मांग की गुहार लगाई. कर्मचारियों कहना है कि पीएम मोदी की तर्ज पर हम लोग उन्हीं के अंदाज पर अपनी मांगों को मांग रहे हैं.
दरअसल, सुभाष चौराहे से यूपी जल निगम कर्मचारी संघर्ष समिति के कर्मचारियों ने हाथों में थाली और शंख बजाते हुए रैली निकाली. कर्मचारियों की मांग थी कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मूल मंत्र है कि ताली बजाओ, थाली बजाओ और कोरोना वायरस भगाओ. हम कर्मचारी पीएम मोदी और सीएम योगी तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं कि जल निगम और सेवानिवृत्त कर्मचारी भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं. कर्मचारियों को छह माह से वेतन नहीं मिल रहा है और न ही पेंशन मिल रही है. ताली-थाली बजाकर हम इन अधिकारियों की नींद खोलना चाह रहे हैं, जो अर्द्ध निद्रा में सोए हुए हैं.
इसे भी पढ़ें:- 6 माह से वेतन न मिलने से नाराज जल निगमकर्मी कर रहे अनशन
कर्मचारियों की मांग थी कि सप्तम वेतनमान लागू किया जाए और मृतक आश्रितों को नियुक्ति दी जाए. हमारी इन मांगों को सरकार जल्द से जल्द पूरा करें नहीं तो आगे इससे बड़ा आंदोलन करने के लिए हम कर्मचारी बाध्य होंगे.