प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने उत्तर प्रदेश उच्च न्यायिक सेवा (Uttar Pradesh Higher Judicial Service) 2021 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया.
रजिस्ट्रार चयन/नियुक्तियां/वरिष्ठता निरंजन चंद्र पांडेय के अनुसार अभ्यर्थी गत 5 सितंबर 2021 को हुई प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम हाईकोर्ट की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.allahabadhighcourt.in पर लॉग इन कर देख सकते हैं. इसके अलावा वे अपने मार्क्स वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने 98 पदों की इस भर्ती की अधिसूचना 17 दिसंबर 2020 को जारी की थी. इनमें 45 पद अनारक्षित हैं, ओबीसी के 23 पद, एससी के 18 एससी व एसटी के लिए एक पद आरक्षित हैं. सामान्य वर्ग- 63 नंबर, ओबीसी - 55 नंबर, एससी- 45 नंबर, एसटी-45 नंबर मेरिट लिस्ट है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप