ETV Bharat / state

मतगणना के दौरान सैदाबाद में बवाल, पथराव और फायरिंग की खबर - प्रयागराज पंचायत चुनाव

प्रयागराज के हंडिया विधानसभा में वोटों की गिनती में गड़बड़ी का आरोप लगाकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने हवाई फायरिंग कर स्थिति संभाली.

सैदाबाद में बवाल
सैदाबाद में बवाल
author img

By

Published : May 4, 2021, 8:41 AM IST

प्रयागराज : जिले के हंडिया विधानसभा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान वोटों की गिनती में गड़बड़ी का आरोप लगाकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद एक पक्ष ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस के पहुंचने पर लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. भीड़ को भगाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी. इस दौरान पथराव में पुलिस की गाड़ी समेत कई और गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. वहीं, एसपी गंगापार ने हवाई फायरिंग की बात से इनकार करते हुए हालात सामान्य होने का दावा किया.

काउंटिंग के दौरान धांधली करने का आरोप

हंडिया विधानसभा के 5 नंबर वार्ड के प्रत्याशी अंजलि यादव और नंदनी त्रिपाठी के बीच कांटे की टक्कर थी. नंदनी त्रिपाठी के पति पूर्व मंत्री राकेशधर त्रिपाठी के भतीजे हैं. सोमवार को मतों की गिनती में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए दोनों पक्ष एक-दूसरे से भिड़ गए. दोनों पक्ष खुद को विजयी बताने लगे. अंजलि यादव के समर्थक शाम तक सड़कों पर उतर आए. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ और पुलिस के पहुंचने तक पथराव शुरू हो गया. इस दौरान भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर भी पत्थर फेंके. पथराव में पुलिस की गाड़ी के साथ ही दूसरी गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं. पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज करने के साथ ही हवाई फायरिंग भी की. हालांकि पुलिस ने हवाई फायरिंग करने से इनकार किया है. दूसरी तरफ अंजलि यादव के समर्थकों का दावा है कि 1702 वोटों से विजयी होने के बावजूद उन्हें जीत का प्रमाणपत्र नहीं दिया जा रहा है, जबकि उनके विरोधी नंदिनी त्रिपाठी की जीत की खबरें भी उसी दिन से सोशल मीडिया में चल रही थीं.

इसे भी पढ़ें- संक्रमित पत्नी की देखभाल के लिए नहीं मिली छुट्टी, DSP ने दे दिया इस्तीफा

गौरतलब है कि नंदनी त्रिपाठी पूर्व मंत्री राकेशधर त्रिपाठी की बहू लगती हैं. अंजली यादव के पक्ष का आरोप है कि सत्ता के दबाव की वजह से नंदनी त्रिपाठी से जीतने के बावजूद प्रमाणपत्र नहीं दिया जा रहा है. इसी वजह से अंजलि के समर्थक आक्रोशित थे. उन्होंने हरिपुर चौराहे पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया. लोगों की भीड़ मौके पर जिलाधिकारी को बुलाने की मांग कर रही थी.

इसे भी पढ़ें- संक्रमित पत्नी की देखभाल के लिए नहीं मिली छुट्टी, DSP ने दे दिया इस्तीफा

फिलहाल मामला शांत हो गया है. किसी बात पर विवाद हुआ था, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात को नियंत्रित कर लिया है. पुलिस द्वारा हवाई फायर नहीं किया गया है.

- धवल जायसवाल, एसपी, गंगापार

प्रयागराज : जिले के हंडिया विधानसभा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान वोटों की गिनती में गड़बड़ी का आरोप लगाकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद एक पक्ष ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस के पहुंचने पर लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. भीड़ को भगाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी. इस दौरान पथराव में पुलिस की गाड़ी समेत कई और गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. वहीं, एसपी गंगापार ने हवाई फायरिंग की बात से इनकार करते हुए हालात सामान्य होने का दावा किया.

काउंटिंग के दौरान धांधली करने का आरोप

हंडिया विधानसभा के 5 नंबर वार्ड के प्रत्याशी अंजलि यादव और नंदनी त्रिपाठी के बीच कांटे की टक्कर थी. नंदनी त्रिपाठी के पति पूर्व मंत्री राकेशधर त्रिपाठी के भतीजे हैं. सोमवार को मतों की गिनती में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए दोनों पक्ष एक-दूसरे से भिड़ गए. दोनों पक्ष खुद को विजयी बताने लगे. अंजलि यादव के समर्थक शाम तक सड़कों पर उतर आए. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ और पुलिस के पहुंचने तक पथराव शुरू हो गया. इस दौरान भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर भी पत्थर फेंके. पथराव में पुलिस की गाड़ी के साथ ही दूसरी गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं. पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज करने के साथ ही हवाई फायरिंग भी की. हालांकि पुलिस ने हवाई फायरिंग करने से इनकार किया है. दूसरी तरफ अंजलि यादव के समर्थकों का दावा है कि 1702 वोटों से विजयी होने के बावजूद उन्हें जीत का प्रमाणपत्र नहीं दिया जा रहा है, जबकि उनके विरोधी नंदिनी त्रिपाठी की जीत की खबरें भी उसी दिन से सोशल मीडिया में चल रही थीं.

इसे भी पढ़ें- संक्रमित पत्नी की देखभाल के लिए नहीं मिली छुट्टी, DSP ने दे दिया इस्तीफा

गौरतलब है कि नंदनी त्रिपाठी पूर्व मंत्री राकेशधर त्रिपाठी की बहू लगती हैं. अंजली यादव के पक्ष का आरोप है कि सत्ता के दबाव की वजह से नंदनी त्रिपाठी से जीतने के बावजूद प्रमाणपत्र नहीं दिया जा रहा है. इसी वजह से अंजलि के समर्थक आक्रोशित थे. उन्होंने हरिपुर चौराहे पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया. लोगों की भीड़ मौके पर जिलाधिकारी को बुलाने की मांग कर रही थी.

इसे भी पढ़ें- संक्रमित पत्नी की देखभाल के लिए नहीं मिली छुट्टी, DSP ने दे दिया इस्तीफा

फिलहाल मामला शांत हो गया है. किसी बात पर विवाद हुआ था, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात को नियंत्रित कर लिया है. पुलिस द्वारा हवाई फायर नहीं किया गया है.

- धवल जायसवाल, एसपी, गंगापार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.