प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने (पीसीएस जे) न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिविजन की मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. आयोग की तरफ से जारी किए गए मुख्य परीक्षा के परिणाम में 303 पदों के मुकाबले 959 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. 303 पदों के लिए हुई मुख्य परीक्षा में 959 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया है. इंटरव्यू के लिए सफल घोषित हुए 959 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाने की तारीखों का एलान जल्द ही किया जाएगा. मंगलवार को घोषित परिणाम में अभ्यर्थियों को बताया गया है कि इंटरव्यू के लिए तिथियों की घोषणा अलग से जारी की जाएगी. उसी के अनुसार, सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.
पीसीएस जे की प्रारंभिक परीक्षा प्रदेश के कई सेंटरों पर 12 फरवरी को आयोजित की गई थी. इसके बाद 16 मार्च को पीसीएस प्री परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ था. इसमें मुख्य परीक्षा के लिए 3102 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था. इन सफल अभ्यर्थियों को लखनऊ और प्रयाजराज में 7 परीक्षा केंद्रों पर मुख्य परीक्षा के लिए 23 से 25 मई तक बुलाया गया था. 3102 सफल अभ्यर्थियों में से 3019 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे. 303 पदों के लिए हुई पीसीएस जे 2022 की परीक्षा के मुख्य परीक्षा का परिणम मंगलवार को यूपी लोकसेवा आयोग की तरफ से घोषित किया गया. इसमें 303 पदों के सापेक्ष 959 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव अशोक कुमार की तरफ से जारी परीक्षा परिणाम के अनुसार, अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं श्रेणी वार कट ऑफ अंक आयोग की वेबसाइट पर परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही मुख्य परीक्षा में सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों के इंटरव्यू की सूचना बाद में अलग से जारी करके दी जाएगी. अभ्यर्थी अपना परिणाम यूपी लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: लापरवाह अफसरों को सीएम योगी ने दी वॉर्निंग, कहा- सुधर जाओ नहीं तो होगा एक्शन