ETV Bharat / state

यूपी पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा 22 सितंबर से शुरू - pcs 2019 main exam starts from 22 september

लोक सेवा आयोग की पीसीएस-2019 मुख्य परीक्षा 22 सितंबर से शुरू हो गई है. परीक्षा 26 सितंबर तक आयोजित होगी. प्रयागराज और लखनऊ के साथ ही पहली बार गाजियाबाद में भी मुख्य परीक्षा का केन्द्र बनया गया है. इन तीनों जिलों में बनाए गए 15 केंद्रों में कुल 6119 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे.

यूपी पीसीएस- 2019 की मुख्य परीक्षा आज से शुरू
यूपी पीसीएस- 2019 की मुख्य परीक्षा आज से शुरू
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 2:34 PM IST

प्रयागराज: लॉकडाउन समाप्त होने के बाद लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाओं को पटरी पर लाने के लिए तेजी ला दी है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा आज 22 सितंबर से शुरू हो गई है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए पहली बार ऐसा हो रहा है कि प्रयागराज, लखनऊ के अलावा गाजियाबाद में भी इसके लिए केंद्र बनाए गए हैं. आयोग द्वारा तीन जिलों में कुल 15 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 6119 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं.

यूपी पीसीएस- 2019 की मुख्य परीक्षा आज से शुरू

इस बार यह हुआ है बदलाव
पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा में इस बार बदलाव किया गया है. आयोग ने अब मुख्य परीक्षा में पदों की संख्या के मुकाबले तीन के स्थान पर दोगुना अभ्यर्थियों को ही इंटरव्यू के लिए सफल करने का निर्णय लिया है. प्रारंभिक परीक्षा में भी इस बार 13 गुना अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था, जबकि पहले 18 गुना अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा में पास किया जाता था. यही नहीं मुख्य परीक्षा का पैटर्न संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर होने के बाद यूपी पीसीएस की दूसरी यह मुख्य परीक्षा है, जो संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर हो रही है.

22 से 26 सितम्बर तक दो पालियों में होगी परीक्षा
पीसीएस मुख्य परीक्षा दो पारियों में आयोजित होगी. प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और द्वितीय पाली में दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक परीक्षा चलेगी. बदले पैटर्न पर परीक्षा महज चार दिनों में सिमट जाएगी. पहले यही परीक्षा 15 से 20 दिनों तक आयोजित होती थी. 22 सितंबर आज होने वाली प्रथम पाली की परीक्षा में सामान्य हिंदी व द्वितीय पाली में निबंध, 23 सितंबर को प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन एक और द्वितीय पाली में सामान्य अध्ययन दो, 24 सितंबर को प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन तीन और द्वितीय पाली में सामान्य अध्ययन चार, 26 सितंबर को प्रथम पाली में ऐच्छिक विषय पेपर-1 और द्वितीय पाली में पेपर-2 की परीक्षा आयोजित होगी.

प्रयागराज: लॉकडाउन समाप्त होने के बाद लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाओं को पटरी पर लाने के लिए तेजी ला दी है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा आज 22 सितंबर से शुरू हो गई है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए पहली बार ऐसा हो रहा है कि प्रयागराज, लखनऊ के अलावा गाजियाबाद में भी इसके लिए केंद्र बनाए गए हैं. आयोग द्वारा तीन जिलों में कुल 15 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 6119 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं.

यूपी पीसीएस- 2019 की मुख्य परीक्षा आज से शुरू

इस बार यह हुआ है बदलाव
पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा में इस बार बदलाव किया गया है. आयोग ने अब मुख्य परीक्षा में पदों की संख्या के मुकाबले तीन के स्थान पर दोगुना अभ्यर्थियों को ही इंटरव्यू के लिए सफल करने का निर्णय लिया है. प्रारंभिक परीक्षा में भी इस बार 13 गुना अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था, जबकि पहले 18 गुना अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा में पास किया जाता था. यही नहीं मुख्य परीक्षा का पैटर्न संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर होने के बाद यूपी पीसीएस की दूसरी यह मुख्य परीक्षा है, जो संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर हो रही है.

22 से 26 सितम्बर तक दो पालियों में होगी परीक्षा
पीसीएस मुख्य परीक्षा दो पारियों में आयोजित होगी. प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और द्वितीय पाली में दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक परीक्षा चलेगी. बदले पैटर्न पर परीक्षा महज चार दिनों में सिमट जाएगी. पहले यही परीक्षा 15 से 20 दिनों तक आयोजित होती थी. 22 सितंबर आज होने वाली प्रथम पाली की परीक्षा में सामान्य हिंदी व द्वितीय पाली में निबंध, 23 सितंबर को प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन एक और द्वितीय पाली में सामान्य अध्ययन दो, 24 सितंबर को प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन तीन और द्वितीय पाली में सामान्य अध्ययन चार, 26 सितंबर को प्रथम पाली में ऐच्छिक विषय पेपर-1 और द्वितीय पाली में पेपर-2 की परीक्षा आयोजित होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.