प्रयागराज : लोकसेवा आयोग की पीसीएस 2018 की मुख्य परीक्षा 17 जून से प्रारम्भ होगी. जिसका फार्म सोमवार से जमा होना था, लेकिन छात्रों ने फार्म न जमा कर परीक्षा की तारीख टलवाने की मांग की. आयोग पर दबाव बनाने के लिये सैकड़ों छात्र लोकसेवा कार्यालय ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया.
छात्रों का कहना है कि आयोग कम समय में परीक्षा करा रहा है और 90 दिन की गाइड क्राइटेरिया को भी पूरा नहीं कर रहा है. छात्रों का ये भी कहना था कि साथ ही दूसरे प्रदेश की परीक्षा भी लगी हुई हैं, जिससे उनको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही 2017 का रिजल्ट भी अभी आयोग द्वरा जारी नहीं किया गया. छात्रों का ये भी आरोप था कि आयोग समय पर परीक्षा तो ले लेता है पर रिजल्ट समय पर नहीं देता है.
-छात्र, मुख्य परीक्षा पीसीएस 2018