प्रयागराज: देवरिया जेल कांड में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को एसटीएफ ने धूमनगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से एसटीएफ ने एक मोबाइल फोन और 4,340 रुपये तलाशी के दौरान बरामद किए. एसटीएफ की पूछताछ में बदमाश विजय कुमार राय से कबूल किया कि उसने प्रॉपर्टी डीलर को अगवा कर उसे देवरिया जेल अतीक के पास ले गया था.
रंगदारी और मारपीट का मुकदमा दर्ज
एसटीएफ प्रभारी नीरज पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि धूमनगंज के प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद जैद ने अतीक अहमद समेत अन्य के खिलाफ अगवा, मारपीट और रंगदारी का मुकदमा पंजीकृत करवाया था. इसी मामले में लंबे समय से फरार चल रहे विजय कुमार राय को एसटीएफ की टीम ने सूचना पाकर गिरफ्तार कर लिया.
सेना से दिया था इस्तीफा
एसटीएफ ने जब बदमाश विजय कुमार राय से पूछताछ की तो उसने बताया कि 2005 से 2011 तक वह सेना में था. इसके बाद इस्तीफा देकर बिहार स्थित गांव चला गया. फिर कुछ दिन बाद धूमनगंज आकर अपना काम करने लगा. 2018 में अतीक गैंग के सद्दाम से मिलकर प्लॉटिंग का काम शुरू कर दिया. काम करने में उसे 2% कमीशन मिलता था. एसटीएफ की माने तो गैंग में आने के बाद अतीक अहमद का साथ पाकर आरोपी ने कई घटनाओं को अंजाम दिया है.