प्रयागराजः उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी आरओ और सहायक समीक्षा अधिकारी एआरओ भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा की तारीख तय कर दी गई है. आरओ व एआरओ की प्रारंभिक भर्ती परीक्षा 11 फरवरी को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. 411 पदों के लिए 10 लाख 69 हजार 725 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं. इस लिहाज से एक पद के लिए 2600 दावेदार हैं. परीक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की तरफ से आरओ व एआरओ की भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए 9 अक्टूबर से 24 नवंबर तक आवेदन मांगे थे. इसमें रिकार्ड 10 लाख 69 हजार 725 बेरोजगार युवाओं ने आवेदन किए थे. ऐसा पहली बार हुआ है जब इतनी बड़ी संख्या में आरओ व एआरओ पद के लिए आवेदन आए हैं. आयोग की तरफ से इस भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी को कराए जाने की गुरुवार को घोषणा कर दी गयी है. इस के साथ ही आयोग की तरफ से बताया गया है कि यह भर्ती परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. इसके तहत प्रथम पाली की परीक्षा सुबह साढ़े 9 बजे से 11.30 बजे तक होगी जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक होगी.
यूपी लोकसेवा आयोग की इस बार की आरओ व एआरओ के 411 पदों के लिए 10,69,725 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं. इसकी प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होंगे जिसमें पहला पेपर सामान्य अध्ययन का होगा जिसमें 160 प्रश्न पूछे जाएंगे जो सभी बहुविकल्पीय होंगे जबकि दूसरा पेपर एक घंटे का होगा. इसमें 60 सवालों के जवाब देने होंगे जो सामान्य हिंदी का पेपर होगा.
ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में शराब पीने से मना करने पर पत्नी को छत ने नीचे फेंककर मार डाला, फरार