प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा के परीक्षा केंद्रों की सूची (UP Board released examination centers list for high school and intermediate exams) मंगलवार को जारी कर दी. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकान्त शुक्ला ने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत सेंटर एलॉटमेंट कर उसकी लिस्ट यूपी बोर्ड की साइट पर अपलोड कर दी गयी है. परीक्षा केंद्रों के निर्धारण को लेकर छात्र, अभिभावक, प्रधानाचार्य से लेकर प्रबंधक तक किसी को भी आपत्ति हो, तो वह आपत्ति प्रत्यावेदन यूपी बोर्ड को 30 दिसम्बर तक ईमेल कर सकते हैं. तय तिथि के बाद किये गए आपत्ति पंर विचार नहीं किया जाएगा.
परीक्षा केंद्र की सूची जारी कर मांगी आपत्ति: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का शेड्यूल जारी होने के बाद अब बोर्ड की तरफ से परीक्षा केंद्र की सूची भी जारी कर दी गयी है. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकान्त शुक्ला की तरफ से मंगलवार को न सिर्फ परीक्षा केंद्रों की सूची वेबसाइट पर अपलोड की गई है, बल्कि इसी के साथ बोर्ड की तरफ से परीक्षा केंद्रों के निर्धारण को लेकर किसी प्रकार की आपत्ति होने पर उसके लिए प्रत्यावेदन भी मांगा गया है. बोर्ड सचिव की तरफ से जारी किए गए पत्र के जरिये न सिर्फ केंद्र निर्धारण की सूचना जारी की गयी है.
इस पत्र के जरिये केंद्र के निर्धारण को लेकर आपत्ति जताने के लिए भी 30 दिसम्बर तक की तारीख तय कर दी है. सचिव की तरफ से जारी लेटर में बताया गया है कि 10वीं-12वीं के परीक्षा केंद्र के शासन के द्वारा 6 सितंबर और 27 अक्टूबर को दिए गए निर्देश का पालन करते हुए किया गया है. केंद्र निर्धारण के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जनपद स्तरीय केंद्र निर्धारण समिति के द्वारा किये गए आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद ऑनलाइन प्रक्रिया के अनुसार केंद्र निर्धारण कर उसकी सूची जारी की गयी है. इसके साथ ही इस लिस्ट पर भी आपत्ति जताने के लिए 30 दिसम्बर तक का समय दिया गया है. छात्र, अभिभावक, प्रधानाचार्य, प्रबंधक कोई भी बोर्ड के ईमेल आईडी upboardcentre2024@gmail.com पर भेजा जा सकता है.
55 लाख से ज्यादा छात्रों ने किया है परीक्षा के लिए आवेदन: इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी माह के अंत मे शुरू होने वाली है. 2024 की बोर्ड की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी और 9 मार्च को दसवीं बारहवीं की परीक्षा का समापन होगा. इस बार होने वाली बोर्ड की परीक्षा में 10वीं और 12वीं की कक्षाओं में कुल मिला कर 55 लाख 8 हजार 206 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. इसमें हाईस्कूल में 29 लाख 47 हजार 324 छात्र छात्राओं का पंजीकरण हुआ है.
इसमें 15 लाख 71 हजार 686 छात्र और 13 लाख 75 हजार 638 छात्राएं शामिल हैं. जबकि 12वीं कुल 25 लाख 60 हजार 882 छात्र छात्राओं ने पंजीकरण करवाया है. इनमें 14 लाख 12 हजार 806 छात्र और 11 लाख 48 हजार 76 छात्राएं हैं. जबकि पिछले साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 58 लाख 84 हजार 634 परीक्षार्थियों का पंजीकरण हुआ था. नकल को लेकर यूपी बोर्ड की तरफ से लगातार की जाने वाली सख्ती की वजह से 3 लाख 76 हजार 428 परीक्षार्थी घट गये हैं.