प्रयागराज: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 7 फरवरी से शुरू हो रही है. इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए इंतजाम पूरे हो गए हैं.
प्रशासन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में नकल विहीन और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो. इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों में प्रवेश द्वार समेत सभी कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे और वॉइस रिकॉर्डर लगाए गए हैं. सेंटरों पर चारों ओर चारदीवारी और मुख्य प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
670 केंद्रों में आयोजित होगी बोर्ड परीक्षा
परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से होने वाली निगरानी का परीक्षण जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर किया गया है. प्रयागराज मंडल के 670 केंद्रो में इस बार बोर्ड परीक्षा आयोजित होगी. इन सभी केंद्रों को कंट्रोल रूम से ऑनलाइन जोड़ा गया है. इसमें सबसे अधिक 250 सी केंद्र प्रयागराज जिले में बनाए गए हैं, जबकि प्रतापगढ़ में 199, फतेहपुर में 109 और कौशांबी में 77 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्र कंट्रोल रूम से ऑनलाइन जुड़े रहेंगे. इसमें परीक्षण के तौर पर मंडल के परीक्षा केंद्रों का ऑनलाइन निरीक्षण भी किया गया है. ऑनलाइन निरीक्षण के माध्यम से मॉनिटर में किसी भी केंद्र की जानकारी पल भर में ली जा सकती है.
ये भी पढ़ें: प्रयागराजः माघ मेला में किसानों ने सीखा कृषि-वानिकी के गुण