प्रयागराजः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से गुरुवार की शाम को दसवीं बारहवीं की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया.माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकान्त शुक्ला की तरफ से परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गयी है. इसमें बताया गया है कि यूपी बोर्ड की तरफ से साल 2024 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जनपदीय/ परिषदीय समिति के अनुमोदन के बाद प्रदेश भर में कुल 8 हजार 264 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं. बता दें कि 2024 की बोर्ड की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी और 9 मार्च तक चलेगी. इस बार कुल 55 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाए हैं.
जनपद स्तरीय समिति से केन्द्र निर्धारित हो जाने के बाद यूपी बोर्ड की तरफ से नया परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है. इस साल दसवीं में 15 लाख 71 हजार 687 छात्र और 13 लाख 75 हजार 637 छात्राएं भाग लेंगी. कुल 29 लाख 47 हजार 324 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं जबकि बारहवीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए 14 लाख 28 हजार 731 छात्र और 11 लाख 49 हजार 233 छात्राएं कुल 25 लाख 77 हजार 964 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हैं.
यूपी बोर्ड की तरफ से जारी किए गए परीक्षा केंद्रों की कुल संख्या 8 हजार 264 है. इसमे से क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ में 1528, बरेली 893, वाराणसी 2084, प्रयागराज 2408 और गोरखपुर में 1351 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जबकि इससे पहले यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकान्त शुक्ला की तरफ से प्रेस विज्ञप्ति जारी करके ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत सेंटर एलॉटमेंट कर उसकी लिस्ट यूपी बोर्ड की साइट पर अपलोड करने की सूचना जारी की गयी थी.
साथ ही परीक्षा केंद्रों के निर्धारण को लेकर छात्र,अभिभावक, प्रधानाचार्य से लेकर प्रबंधक तक से आपत्ति किसी प्रकार होने पर उसके लिए आपत्ति प्रत्यावेदन मांगा गया था. 30 दिसम्बर तक आपत्ति करनेका अवसर दिया गया था जिसके बाद यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकान्त शुक्ला की तरफ से गुरुवार की शाम को 2024 के बोर्ड परीक्षा की केंद्र सूची जारी कर दी गयी है. साथ ही यह भी बताया गया है कि जनपदीय समिति से केंद्र निर्धारित हो जाने के बाद परिषद स्तर से कोई नया परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है.
ये भी पढ़ेंः यूपी में शीतलहर का कहर, प्रदेश के सभी स्कूल अब 10 बजे से खुलेंगे