प्रयागराज: उप्र बार काउंसिल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और समितियों का चुनाव 14 जून को होगा. इससे पहले 13 जून को काउंसिल की बैठक होगी, जिसमें चुनाव की रूपरेखा तय की जाएगी. बीते गुरुवार को काउंसिल सदस्यों की बैठक में यह निर्णय लिया गया.
बैठक में सर्वसम्मति से बार काउंसिल के सदस्य बलवंत सिंह को कार्यवाहक सदस्य सचिव मनोनीत किया गया. साथ ही बार काउंसिल के निलंबित सचिव डॉ. रामजीत सिंह यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. उनको 15 दिन में जवाब देने का निर्देश दिया गया है.
बार काउंसिल के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेद्र मिश्र नगरहा की अध्यक्षता में हुई बैठक में काउंसिल के 25 में से 21 सदस्य मौजूद थे. निलंबित अध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने भी बैठक में मौजूद रहे. बैठक में तय किया गया कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का कार्यकाल 9 जून को समाप्त हो रहा है, इसलिए जल्दी से जल्दी चुनाव करा लिया जाए. 14 जून की तिथि इसके लिए नियत की गई है.
वकीलों को आर्थिक सहायता देने के मुद्दे पर भी चर्चा की गई. जिस पर कहा गया कि हाई कोर्ट ने न्यासी समिति को वकीलों की मदद करने का आदेश दिया है. निलंबित सचिव रामजीत सिंह को बहाल करने के आदेश पर बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने रोक लगा दी है. इसलिए उनको कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है.
उल्लेखनीय है कि निलंबित अध्यक्ष हरिशंकर सिंह की कार्यप्रणाली से सदस्यों में जबरदस्त आक्रोश था. रामजीत सिंह पर लगे गंभीर आरोपों के बावजूद अध्यक्ष ने उनको बहाल कर दिया था. सदस्यों की शिकायत पर बीसीआई अध्यक्ष मनन मिश्र ने हरिशंकर सिंह के अधिकार छीन लिए. उनके सभी निर्णयों पर रोक लगा दी और उपाध्यक्ष को कार्यवाहक अध्यक्ष का कार्यभार सौंप दिया है.