ETV Bharat / state

यूपी एटीएस की हिरासत में ISIS के तीन संदिग्ध

प्रयागराज यूपी एटीएस ने 4 जिलों में एक साथ छापेमारी करके बड़ी सफलता हासिल की है. जिले के एक क्षेत्र में एटीएस टीम को लाइव आईडी बम निरोधक दस्ता के द्वारा निष्क्रिय किया गया.

यूपी एटीएस की हिरासत में ISIS के तीन संदिग्ध
यूपी एटीएस की हिरासत में ISIS के तीन संदिग्ध
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 9:21 PM IST

Updated : Sep 14, 2021, 9:33 PM IST

प्रयागराजः यूपी एटीएस ने प्रदेश के 4 जिलों में एक साथ छापेमारी की. जिसमें उन्हें बड़ी सफलता मिली है. जिले के एक क्षेत्र से आईडी बम बरामद हुआ. जिसे बम निरोधक दस्ता ने निष्क्रिय किया. आपको बता दें कि एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि यूपी एटीएस टीम ने यूपी के 4 जिलों लखनऊ, प्रतापगढ़, रायबरेली और प्रयागराज में अलग-अलग जगहों पर एक साथ छापेमारी की. जिसमें 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है.

मंगलवार की सुबह जिले में हड़कंप मच गया. जब सुबह-सुबह ही यूपी एटीएस ने करेली के कई क्षेत्रों में लगातार छापेमारी की. ये छापेमारी कई घंटे चली. इस दौरान किसी को भी आने-जाने नहीं दिया गया. इससे मीडिया को भी दूर रखा गया. एटीएस टीम ने करेली को खंगाल लिया तो नैनी में छापेमारी शुरू कर दी. जहां उन्हें बड़ी सफलता हाथ लगी. यूपी एटीएस ने आईएसआई स्पॉन्सर की चेन पर ब्रेक लगाया. इस दौरान यूपी एटीएस ने 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है.

इसे भी पढ़ें- आप के तिरंगा यात्रा पर बीजेपी और संतों का तंज, कहा- कालनेमि का रूप धरके 'रामभक्तों' को आए हैं छलने

टीम को लाइव आईडी बम भी मिले, जिसे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय किया. आपको बता दें कि एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि यूपी एटीएस टीम ने यूपी के लखनऊ, प्रतापगढ़, रायबरेली और प्रयागराज जिलों के अलग-अलग जगहों पर एक साछ छापेमारी कर 3 संदिग्धों को आईएसआईएस टेरर फंडिंग के मामले में हिरासत में लिया है. इनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है. अभी एटीएस को और कई संदिग्धों पर नजर है. इसके साथ ही टीम ने कई ऐसे तथ्यों को खंगाला है. जिसमें महत्वपूर्ण जानकारी भी मिली है. फिलहाल एटीएस इन तीनों से पूछताछ कर रही है, ताकि इनके मंसूबों के बारे में और भी अहम जानकारी मिल सके.

इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री ने ताजा कीं बचपन की यादें, बोले-अलीगढ़ के एक ताला सेल्समैन के पैसे मेरे पिताजी के पास रहते थे

ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक, एटीएस ने लखनऊ में आलमबाग के प्रेमवतीनगर से मो. आमिर, प्रयागराज के करेली से जीशान और रायबरेली के ऊंचाहार से लाला उर्फ मूल चंद को उठाया है. हिरासत में लिए गए तीनों युवकों का कनेक्शन इलाहाबाद से जोड़ा जा रहा है. लखनऊ से आमिर के दो और भाइयों को हिरासत में लेने की बात सामने आई है. रेड के वक्त ATS के साथ प्रयागराज पुलिस भी मौजूद रही. इन सभी से पूछताछ की जा रही है.

एडीजी के मुताबिक हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ में कई अहम सुराग लगे हैं. आईएसआई माड्यूल्स से जुड़े आरोपियों के निशाने पर कई बड़े राजनेताओं के साथ यूपी के धार्मिक स्थल थे. इनमें अयोध्या, वाराणसी और मथुरा शामिल हैं. इन आरोपियों के पास से धार्मिक स्थलों से जुड़े कुछ दस्तावेज भी मिले हैं. एटीएस को इन आरोपियों के खिलाफ इनपुट मिला. इनपुट पर सबूत जुटाने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया. यूपी ATS की एक टीम ने प्रयागराज में करेली के करामत चौकी इलाके में और जीटीबी नगर में छापेमारी की. करेली के वसियाबाद निवासी मदरसा संचालक मुफ़्ती सैफुर्रहमन के घर पर और उससे जुड़े लोगों के यहां एटीएस ने देर शाम सर्च कर लंबी पूछताछ की. मदरसा संचालक के घर पहुंची एटीएस ने घर में मौजूद महिलाओं से भी पूछताछ की. एटीएस की दूसरी टीम ने करेली के तिरंगा चौराहे पर रहने वाले उबैदुर्र रहमान के घर और 60 फीट रोड पर भी छापा मारा. ADG ने बताया कि, यूपी में आईएसआई समर्थित टेरर मॉड्यूल के कई और लिंक मिले हैं. टीमें उन लिंक को खंगाल रही हैं. पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल काल डिटेल की भी पड़ताल की जा रही है.

प्रयागराजः यूपी एटीएस ने प्रदेश के 4 जिलों में एक साथ छापेमारी की. जिसमें उन्हें बड़ी सफलता मिली है. जिले के एक क्षेत्र से आईडी बम बरामद हुआ. जिसे बम निरोधक दस्ता ने निष्क्रिय किया. आपको बता दें कि एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि यूपी एटीएस टीम ने यूपी के 4 जिलों लखनऊ, प्रतापगढ़, रायबरेली और प्रयागराज में अलग-अलग जगहों पर एक साथ छापेमारी की. जिसमें 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है.

मंगलवार की सुबह जिले में हड़कंप मच गया. जब सुबह-सुबह ही यूपी एटीएस ने करेली के कई क्षेत्रों में लगातार छापेमारी की. ये छापेमारी कई घंटे चली. इस दौरान किसी को भी आने-जाने नहीं दिया गया. इससे मीडिया को भी दूर रखा गया. एटीएस टीम ने करेली को खंगाल लिया तो नैनी में छापेमारी शुरू कर दी. जहां उन्हें बड़ी सफलता हाथ लगी. यूपी एटीएस ने आईएसआई स्पॉन्सर की चेन पर ब्रेक लगाया. इस दौरान यूपी एटीएस ने 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है.

इसे भी पढ़ें- आप के तिरंगा यात्रा पर बीजेपी और संतों का तंज, कहा- कालनेमि का रूप धरके 'रामभक्तों' को आए हैं छलने

टीम को लाइव आईडी बम भी मिले, जिसे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय किया. आपको बता दें कि एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि यूपी एटीएस टीम ने यूपी के लखनऊ, प्रतापगढ़, रायबरेली और प्रयागराज जिलों के अलग-अलग जगहों पर एक साछ छापेमारी कर 3 संदिग्धों को आईएसआईएस टेरर फंडिंग के मामले में हिरासत में लिया है. इनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है. अभी एटीएस को और कई संदिग्धों पर नजर है. इसके साथ ही टीम ने कई ऐसे तथ्यों को खंगाला है. जिसमें महत्वपूर्ण जानकारी भी मिली है. फिलहाल एटीएस इन तीनों से पूछताछ कर रही है, ताकि इनके मंसूबों के बारे में और भी अहम जानकारी मिल सके.

इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री ने ताजा कीं बचपन की यादें, बोले-अलीगढ़ के एक ताला सेल्समैन के पैसे मेरे पिताजी के पास रहते थे

ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक, एटीएस ने लखनऊ में आलमबाग के प्रेमवतीनगर से मो. आमिर, प्रयागराज के करेली से जीशान और रायबरेली के ऊंचाहार से लाला उर्फ मूल चंद को उठाया है. हिरासत में लिए गए तीनों युवकों का कनेक्शन इलाहाबाद से जोड़ा जा रहा है. लखनऊ से आमिर के दो और भाइयों को हिरासत में लेने की बात सामने आई है. रेड के वक्त ATS के साथ प्रयागराज पुलिस भी मौजूद रही. इन सभी से पूछताछ की जा रही है.

एडीजी के मुताबिक हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ में कई अहम सुराग लगे हैं. आईएसआई माड्यूल्स से जुड़े आरोपियों के निशाने पर कई बड़े राजनेताओं के साथ यूपी के धार्मिक स्थल थे. इनमें अयोध्या, वाराणसी और मथुरा शामिल हैं. इन आरोपियों के पास से धार्मिक स्थलों से जुड़े कुछ दस्तावेज भी मिले हैं. एटीएस को इन आरोपियों के खिलाफ इनपुट मिला. इनपुट पर सबूत जुटाने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया. यूपी ATS की एक टीम ने प्रयागराज में करेली के करामत चौकी इलाके में और जीटीबी नगर में छापेमारी की. करेली के वसियाबाद निवासी मदरसा संचालक मुफ़्ती सैफुर्रहमन के घर पर और उससे जुड़े लोगों के यहां एटीएस ने देर शाम सर्च कर लंबी पूछताछ की. मदरसा संचालक के घर पहुंची एटीएस ने घर में मौजूद महिलाओं से भी पूछताछ की. एटीएस की दूसरी टीम ने करेली के तिरंगा चौराहे पर रहने वाले उबैदुर्र रहमान के घर और 60 फीट रोड पर भी छापा मारा. ADG ने बताया कि, यूपी में आईएसआई समर्थित टेरर मॉड्यूल के कई और लिंक मिले हैं. टीमें उन लिंक को खंगाल रही हैं. पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल काल डिटेल की भी पड़ताल की जा रही है.

Last Updated : Sep 14, 2021, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.