ETV Bharat / state

आईपीएल 2025; इस बार सिर्फ 90 लाख में बिके मेरठ के समीर रिजवी, दिल्ली कैपिटल्स में मिली जगह - SAMEER RIZVI AUCTION 2025

IPL 2025 SAMEER RIZVI : एक साल पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने समीर को 8 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा था.

परिवार में समीर के दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा बनने से ख़ुशी का माहौल है.
मेरठ: इस बार सिर्फ 90 लाख रूपये में बिके समीर रिज़वी, दिल्ली कैपिटल्स में मिली जगह (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 25, 2024, 1:43 PM IST

मेरठ : आईपीएल 2025 के लिए मेरठ निवासी समीर रिजवी अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आएंगे. दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए समीर को 90 लाख रुपये में खरीदा गया है. एक साल पहले उन्हें 8 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा गया था. रविवार को दुबई में आयोजित नीलामी में समीर रिजवी दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा बनने में सफल रहे.

मेरठ के रहने वाले समीर के लिए यह हैरान करने वाला है. समीर रिजवी का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था, समीर को अपने साथ जोड़ने की शुरुआत इस साल उसी चेन्नई सुपर किंग्स ने की, जिसने बीते वर्ष आठ करोड़ से भी ज्यादा में समीर को खरीदा था. आखिरी में दिल्ली कैपिटल्स ने 95 लाख रुपये में समीर रिजवी को अपनी टीम में शामिल कर लिया. समीर रिजवी का प्रदर्शन इस वर्ष उतना प्रभाव नहीं छोड़ पाया.

समीर रिजवी के कोच और रिश्ते के मामा तनकीब अख्तर ने बताया कि, परिवार में समीर के दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा बनने से खुशी का माहौल है. उन्होंने कहा कि समीर में गजब की फुर्ती है. उन्हें पूरा विश्वास है, कि समीर आईपीएल में अबकी बार बेहतर परफॉर्म करेंगे.

दाएं हाथ के बैट्समैन समीर कई बार खुद को साबित कर चुके हैं : समीर के मामा ने बताया कि शुरू से ही समीर घरेलू क्रिकेट में अंडर-19 में 327 रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व में बना चुके हैं. वहीं कानपुर में आयोजित कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में भी समीर ने 266 गेंद पर 33 चौके और 12 छक्के लगाकर 312 रन बनाए थे, यानी ट्रिपल सेंचुरी लगाई थी.

एक साक्षात्कार में समीर रिजवी ने बताया था, कि वह सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानते हैं. ऐसे में अब मेरठ वासियों को आईपीएल 2025 को लेकर बेसब्री से इंतजार है, जहां वह मेरठ के इस बल्लेबाज को चौके छक्के जड़ते देखना चाहते हैं.

5 साल से ही क्रिकेट खेल रहा खिलाड़ी : समीर मूल रूप से मेरठ जिले के लोईया गांव के रहने वाले हैं. वह वर्तमान में मेरठ के लालकुर्ती इलाके में रहते हैं. समीर रिजवी के पिता हसीन ने बताया कि उनका बेटा पांच साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहा है. उसने तमाम क्रिकेट की बारीकियां सीखीं. यूपी लीग में समीर ने कुल 10 मैच में 455 रन बनाए थे. जिनमें दो शतक भी समीर ने लगाए थे. इस दौरान 35 छक्के लगाए थे, जिसके बाद वह चर्चा में आए थे.

पिता ने जताई खुशी : 2024 की यूपी लीग में वह कानपुर के कप्तान भी रह चुके हैं. उन्होंने इस सीजन में भी 400 से अधिक रन बनाए. समीर अब तक अंडर 14, 16, 19 और अंडर 23 भी खेल चुके हैं. अंडर 19 में इंडिया में भी उनका सेलेक्शन हुआ था. 2019-20 से वह यूपी की ओर से रणजी खेलते आ रहे हैं. समीर के पिता हसीन ने उनके चयन पर खुशी का इजहार करते हुए कहा, कि समीर अब उनका बेटा नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का बेटा है.

यह भी पढ़े : IPL निलामी में ₹18 करोड़ में बिकने के बाद सामने आया युजवेंद्र चहल का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा?

मेरठ : आईपीएल 2025 के लिए मेरठ निवासी समीर रिजवी अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आएंगे. दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए समीर को 90 लाख रुपये में खरीदा गया है. एक साल पहले उन्हें 8 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा गया था. रविवार को दुबई में आयोजित नीलामी में समीर रिजवी दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा बनने में सफल रहे.

मेरठ के रहने वाले समीर के लिए यह हैरान करने वाला है. समीर रिजवी का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था, समीर को अपने साथ जोड़ने की शुरुआत इस साल उसी चेन्नई सुपर किंग्स ने की, जिसने बीते वर्ष आठ करोड़ से भी ज्यादा में समीर को खरीदा था. आखिरी में दिल्ली कैपिटल्स ने 95 लाख रुपये में समीर रिजवी को अपनी टीम में शामिल कर लिया. समीर रिजवी का प्रदर्शन इस वर्ष उतना प्रभाव नहीं छोड़ पाया.

समीर रिजवी के कोच और रिश्ते के मामा तनकीब अख्तर ने बताया कि, परिवार में समीर के दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा बनने से खुशी का माहौल है. उन्होंने कहा कि समीर में गजब की फुर्ती है. उन्हें पूरा विश्वास है, कि समीर आईपीएल में अबकी बार बेहतर परफॉर्म करेंगे.

दाएं हाथ के बैट्समैन समीर कई बार खुद को साबित कर चुके हैं : समीर के मामा ने बताया कि शुरू से ही समीर घरेलू क्रिकेट में अंडर-19 में 327 रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व में बना चुके हैं. वहीं कानपुर में आयोजित कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में भी समीर ने 266 गेंद पर 33 चौके और 12 छक्के लगाकर 312 रन बनाए थे, यानी ट्रिपल सेंचुरी लगाई थी.

एक साक्षात्कार में समीर रिजवी ने बताया था, कि वह सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानते हैं. ऐसे में अब मेरठ वासियों को आईपीएल 2025 को लेकर बेसब्री से इंतजार है, जहां वह मेरठ के इस बल्लेबाज को चौके छक्के जड़ते देखना चाहते हैं.

5 साल से ही क्रिकेट खेल रहा खिलाड़ी : समीर मूल रूप से मेरठ जिले के लोईया गांव के रहने वाले हैं. वह वर्तमान में मेरठ के लालकुर्ती इलाके में रहते हैं. समीर रिजवी के पिता हसीन ने बताया कि उनका बेटा पांच साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहा है. उसने तमाम क्रिकेट की बारीकियां सीखीं. यूपी लीग में समीर ने कुल 10 मैच में 455 रन बनाए थे. जिनमें दो शतक भी समीर ने लगाए थे. इस दौरान 35 छक्के लगाए थे, जिसके बाद वह चर्चा में आए थे.

पिता ने जताई खुशी : 2024 की यूपी लीग में वह कानपुर के कप्तान भी रह चुके हैं. उन्होंने इस सीजन में भी 400 से अधिक रन बनाए. समीर अब तक अंडर 14, 16, 19 और अंडर 23 भी खेल चुके हैं. अंडर 19 में इंडिया में भी उनका सेलेक्शन हुआ था. 2019-20 से वह यूपी की ओर से रणजी खेलते आ रहे हैं. समीर के पिता हसीन ने उनके चयन पर खुशी का इजहार करते हुए कहा, कि समीर अब उनका बेटा नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का बेटा है.

यह भी पढ़े : IPL निलामी में ₹18 करोड़ में बिकने के बाद सामने आया युजवेंद्र चहल का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.