प्रयागराज : हर बार की तरह इस बार भी महाकुंभ को सुरक्षित और फायर फ्री बनाने के लिए अग्निशमन विभाग ने कमर कस ली है. अग्निशमन विभाग ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक अभियान शुरू किया है. इसके तहत अग्निशमन विभाग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एनिमेटेड वीडियो और सेफ्टी टिप्स के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहा है. इन वीडियो में महाकुंभ में आग से बचाव के उपायों को सरल भाषा में समझाया गया है.
बचाव ही हमारा कर्तव्य थीम पर जागरूकताआए अभियान : प्रयागराज के मुख्य अग्निशमन अधिकारी और महाकुंभ के नोडल अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि अग्निशमन विभाग बचाव ही हमारा कर्तव्य है थीम के तहत कार्य कर रहा है. हर वीडियो में आपकी समझदारी है सुरक्षा आपकी और हमारी टैगलाइन को प्रमोट किया जा रहा है. अग्निशमन विभाग का लक्ष्य है कि इस महाकुंभ में कोई भी आगजनी की घटना न हो और श्रद्धालु सुरक्षित माहौल में धार्मिक अनुष्ठान कर सकें. विभाग ने अपील की है कि आग लगने की स्थिति में तुरंत 100 या 1920 नंबर पर सूचना दें.
टेंट और पंडाल में अलाव और चूल्हा मना : एक वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ लोग टेंट के पास अलाव जलाकर छोड़ देते हैं, जिससे आग फैल जाती है. फायर अधिकारी ने आगाह किया है कि पंडालों में अलाव, चूल्हा और हवन कुंड का उपयोग न करें.
विद्युत उपकरणों का सही उपयोग : छोटा भीम जैसे कार्टून कैरेक्टर्स के माध्यम से लोगों को बताया जा रहा है कि कटे-फटे तारों और ओवरलोड विद्युत उपकरणों का उपयोग न करें. साथ ही फायर ब्रिगेड को रास्ता देने का महत्व भी समझाया गया है.
ज्वलनशील पदार्थों पर रोक : एक अन्य वीडियो में पुजारी द्वारा हवन के दौरान घी गिरने से आग लगने की घटना दिखाई गई है. अधिकारियों ने श्रद्धालुओं को ज्वलनशील पदार्थों जैसे पेट्रोल, डीजल, और मोमबत्तियों का उपयोग न करने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ 2025; सबसे पहले शाही स्नान करने को लेकर दो अखाड़ों में तनातनी