प्रयागराज : जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे हर पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगी हैं. इतना ही नहीं हर पार्टियों के स्टार प्रचारक के आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में सोमवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शहर दक्षिणी के प्रत्याशी नंद गोपाल गुप्ता नंदी के समर्थन में एक जनसभा को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि भगवान शिव की आराधना के बाद अगर शिव को मनाना है तो नन्दी से अर्जी लगानी पड़ती है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मां भारती का संरक्षण करने जनता जनार्दन ने इतिहास में पहली बार एक जनसेवक को चुना. प्रधान जनसेवक के आवाहन पर मैं जनता से अपील करती हूं कि आने वाली 27 तारीख को कमल की बटन दबाकर मां भारती को जिताना है. इसी धरती पर एक राजा भी पधारे थे संतान की कामना लेकर और उस संतान का नाम था भगवान राम. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संघर्ष किया और जहां भगवान राम ने जन्म लिया मंदिर वही बना.
इसे भी पढे़ंः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मणिपुर में किया पारंपरिक नृत्य, देखें वीडियो
विपक्ष कहता रहा कि खून की नदियां बहायेंगे, लेकिन योगी सरकार में एक मच्छर भी नहीं मरा. कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि वहीं, कांग्रेस पार्टी जो भगवान श्रीराम का अस्तित्व नकारती थी. अब उनका वारिस जनेऊ पहनकर मंदिर-मंदिर घूम रहा है. माफिया अतीक अहमद पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यही से कुछ दूर पर गुंडों का घर था. वहां योगी सरकार ने बुलडोजर चलाने का काम किया और अब वहां गरीबों के लिए आशियाने बनाए जा रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप