ETV Bharat / state

केंद्रीयमंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रयागराज से की स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत, देश के 744 जिलों से जुड़ेंगे लोग - चंद्र शेखर आज़ाद पार्क

एक अक्टूबर से शुरू हो रहे क्लीन इंडिया अभियान में देशभर के 744 जिलों में नेहरू युवा केंद्र से जुड़े लोग अभियान को आगे बढ़ाएंगे. इस दौरान करीब ढाई लाख गांवों में स्वच्छता अभियान जलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे जोड़ने का काम किया जाएगा. महीनेभर तक चलने वाले इस अभियान में मुख्य रूप से सिंगल यूज वाले प्लास्टिक को जमा कर उसका निस्तारण किया जाएगा.

केंद्रीयमंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रयागराज से एक महीने तक चलने वाले स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की
केंद्रीयमंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रयागराज से एक महीने तक चलने वाले स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 4:43 PM IST

Updated : Oct 1, 2021, 7:46 PM IST

प्रयागराज : देश की आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक देशभर में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है. इसकी शुरुआत संगम नगरी प्रयागराज से केंद्रीय खेल एवं युवा मंत्री अनुराग ठाकुर ने की.

कार्यक्रम के तहत देशभर में नेहरू युवा केंद्र से जुड़े लोग जन सहभागिता के साथ स्वच्छता कार्यक्रम को देशभर में चलाएंगे. पूरे एक महीने तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान देशभर से 75 लाख किलो कचरे को जमा कर उसका निस्तारण कराया जाएगा.

बता दें कि एक अक्टूबर से शुरू हो रहे क्लीन इंडिया अभियान में देशभर के 744 जिलों में नेहरू युवा केंद्र से जुड़े लोग अभियान को आगे बढ़ाएंगे. इस दौरान करीब ढाई लाख गांवों में स्वच्छता अभियान जलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे जोड़ने का काम किया जाएगा. महीनेभर तक चलने वाले इस अभियान में मुख्य रूप से सिंगल यूज वाले प्लास्टिक को जमा कर उसका निस्तारण किया जाएगा.

केंद्रीयमंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रयागराज से की एक महीने तक चलने वाले स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत
अभियान से हर वर्ग को जोड़ने का होगा प्रयास

महीनेभर तक चलने वाले इस क्लीन इंडिया अभियान में समाज के हर वर्ग के लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. अभियान को सफल बनाने के लिए युवाओं के साथ ही सरकारी व प्राइवेट कर्मचारियों को भी जोड़ा जाएगा. साथ ही समाज के हर वर्ग के लोगों से अपील की जाएगी कि वो भी आगे आकर इस अभियान से जुड़ें और स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाएं.

यह भी पढ़ें : प्रयागराज: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने लगाई बच्चों और युवाओं के साथ पाठशाला

प्लास्टिक कचरे के निस्तारण से न सिर्फ सफाई होगी बल्कि पर्यावरण पर भी उसका अच्छा प्रभाव पड़ेगा. यही वजह है कि इस बार के स्वच्छता अभियान में सिंगल यूज वाले प्लास्टिक कचरे के निस्तारण पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है.

चंद्र शेखर आज़ाद की मूर्ति का किया माल्यार्पण

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और प्रदेश सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने चंद्र शेखर आज़ाद पार्क में चंद्रशेखर आज़ाद की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने 'चंद्र शेखर आज़ाद अमर रहें' के नारे भी लगाए.

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर एक महीने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत देशभर में 75 लाख किलो सिंगल यूज प्लास्टिक व कचरा जमाकर उसे नष्ट किया जाएगा.

संगम तट पर की सफाई

केंद्रीय खेलमंत्री अनुराग ठाकुर संगम तट भी पहुंचे जहां उन्होंने स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए पूरे संगम घाट की सफाई की. उसके बाद लोगों को जागरूक किया. कहा कि वह स्वच्छता अभियान में आगे बढ़कर हिस्सा लें. अनुराग ठाकुर ने संगम किनारे पड़ी पॉलिथीन व प्लास्टिक की बोतलों को अपने हाथों से इकट्ठा करना शुरू किया. लोग को भी इस काम में लगाया.

इसके पूर्व संगम किनारे पहुंचे अनुराग ठाकुर का एनएसएस के बच्चों ने भव्य स्वागत किया. उसके बाद अनुराग ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के साथ गंगा आरती की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रयागराज संस्कृति और संस्कार की नगरी है, एक ऐसा स्थान जहां देश के कोने-कोने से करोड़ों लोग माता गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम को देखने और इनकी पूजा अर्चना करने आते हैं. इस दौरान यहां डुबकी लगाकर जहां मां का आशीर्वाद लेते हैं. कहा कि संगम किनारे वह आरती करने के बाद स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत करने जा रहे हैं. बाद में उन्होंने स्वच्छता मिशन से लोगों को जोड़ने का आवाहन किया.

प्रयागराज : देश की आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक देशभर में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है. इसकी शुरुआत संगम नगरी प्रयागराज से केंद्रीय खेल एवं युवा मंत्री अनुराग ठाकुर ने की.

कार्यक्रम के तहत देशभर में नेहरू युवा केंद्र से जुड़े लोग जन सहभागिता के साथ स्वच्छता कार्यक्रम को देशभर में चलाएंगे. पूरे एक महीने तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान देशभर से 75 लाख किलो कचरे को जमा कर उसका निस्तारण कराया जाएगा.

बता दें कि एक अक्टूबर से शुरू हो रहे क्लीन इंडिया अभियान में देशभर के 744 जिलों में नेहरू युवा केंद्र से जुड़े लोग अभियान को आगे बढ़ाएंगे. इस दौरान करीब ढाई लाख गांवों में स्वच्छता अभियान जलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे जोड़ने का काम किया जाएगा. महीनेभर तक चलने वाले इस अभियान में मुख्य रूप से सिंगल यूज वाले प्लास्टिक को जमा कर उसका निस्तारण किया जाएगा.

केंद्रीयमंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रयागराज से की एक महीने तक चलने वाले स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत
अभियान से हर वर्ग को जोड़ने का होगा प्रयास

महीनेभर तक चलने वाले इस क्लीन इंडिया अभियान में समाज के हर वर्ग के लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. अभियान को सफल बनाने के लिए युवाओं के साथ ही सरकारी व प्राइवेट कर्मचारियों को भी जोड़ा जाएगा. साथ ही समाज के हर वर्ग के लोगों से अपील की जाएगी कि वो भी आगे आकर इस अभियान से जुड़ें और स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाएं.

यह भी पढ़ें : प्रयागराज: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने लगाई बच्चों और युवाओं के साथ पाठशाला

प्लास्टिक कचरे के निस्तारण से न सिर्फ सफाई होगी बल्कि पर्यावरण पर भी उसका अच्छा प्रभाव पड़ेगा. यही वजह है कि इस बार के स्वच्छता अभियान में सिंगल यूज वाले प्लास्टिक कचरे के निस्तारण पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है.

चंद्र शेखर आज़ाद की मूर्ति का किया माल्यार्पण

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और प्रदेश सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने चंद्र शेखर आज़ाद पार्क में चंद्रशेखर आज़ाद की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने 'चंद्र शेखर आज़ाद अमर रहें' के नारे भी लगाए.

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर एक महीने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत देशभर में 75 लाख किलो सिंगल यूज प्लास्टिक व कचरा जमाकर उसे नष्ट किया जाएगा.

संगम तट पर की सफाई

केंद्रीय खेलमंत्री अनुराग ठाकुर संगम तट भी पहुंचे जहां उन्होंने स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए पूरे संगम घाट की सफाई की. उसके बाद लोगों को जागरूक किया. कहा कि वह स्वच्छता अभियान में आगे बढ़कर हिस्सा लें. अनुराग ठाकुर ने संगम किनारे पड़ी पॉलिथीन व प्लास्टिक की बोतलों को अपने हाथों से इकट्ठा करना शुरू किया. लोग को भी इस काम में लगाया.

इसके पूर्व संगम किनारे पहुंचे अनुराग ठाकुर का एनएसएस के बच्चों ने भव्य स्वागत किया. उसके बाद अनुराग ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के साथ गंगा आरती की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रयागराज संस्कृति और संस्कार की नगरी है, एक ऐसा स्थान जहां देश के कोने-कोने से करोड़ों लोग माता गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम को देखने और इनकी पूजा अर्चना करने आते हैं. इस दौरान यहां डुबकी लगाकर जहां मां का आशीर्वाद लेते हैं. कहा कि संगम किनारे वह आरती करने के बाद स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत करने जा रहे हैं. बाद में उन्होंने स्वच्छता मिशन से लोगों को जोड़ने का आवाहन किया.

Last Updated : Oct 1, 2021, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.