प्रयागराजः जिले के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के बेनीगंज बाबा मार्केट के पास दो युवकों को चोर समझकर भीड़ ने बुरी तरह पीट दिया. जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. एसपी सिटी संतोष मीना ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
एसपी सिटी ने संतोष मीना बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दो लोग गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े हैं. मौके पर पुलिस पहुंची तो दोनों युवकों को अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल है. मृतक का नाम गप्पू और घायल का नाम मुन्ना बताया जा रहा है. जांच के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों चोरी के इरादे से आए हुए थे. पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर लिया है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत इक्ट्ठा कर रही है.
ये भी पढ़ेंः फ्लैट खाली करने को कहा तो किराएदार युवतियों ने मालिक को रेप केस में फंसाया