प्रयागराज: मेजा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक से टकराने के बाद डंपर पेड़ से जा टकराया, जिससे पेड़ रोड पर गिर गया. पेड़ रोड पर गिरने के कारण घंटों मेजा रोड-कोरांव मार्ग पर जाम लगा रहा.
दरअसल, माण्डा थाना क्षेत्र के पयागपुर नहवाई निवासी दरबारी पाल का पुत्र अजय पाल अपने दोस्त के साथ बाइक से उमान गांव से सुबह निकला था. वह मेजा होते हुए अपनी दुकान पर आ रहा था. तभी मेजारोड की ओर से तेज गति से आ रहे डंपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित डंपर पेड़ से टकरा गया, जिससे पेड़ सड़क पर गिर गया. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची डायल 100 ने दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेजा में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना मिलने पर पहुंचे मेजा एसओ मनोज पाठक, उपनिरीक्षक राज कमल यादव ने अपने हाथों से पेड़ को काटकर किसी तरह जाम को खुलवाया.