ETV Bharat / state

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र की पिटाई करने वाले दो दारोगा सस्पेंड, जानें पूरा मामला - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

etv bharat
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र की पिटाई
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 6:54 AM IST

Updated : Apr 10, 2022, 8:20 AM IST

06:25 April 10

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र की बेरहमी से पिटाई के मामले में एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए दोनों दारोगा को सस्पेंड कर दिया

मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित छात्र

प्रयागराज: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एक छात्र को बेरहमी से पीटने के मामले में एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए दो दारोगा को सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही एसएसपी ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. शुरुआती जांच में दोनों दारोगा की भूमिका संदिग्ध मिलने पर यह कार्रवाई हुई है. दोनों पर आरोप है कि उन्होंने यूनिवर्सिटी के एक छात्र को पकड़कर पुलिस चौकी ले जाकर बेरहमी से पिटाई की. वहीं, छात्र की पिटाई से अन्य छात्रों में भड़के आक्रोश को देखते हुए एसएसपी ने मामले का संज्ञान लिया.

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र सर्वेश को शनिवार दोपहर पुलिस पकड़कर ले गई. मामले की जानकारी मिलने पर दूसरे छात्र भी पुलिस चौकी पहुंच गए. वहां पुलिसकर्मी बेरहमी से छात्र को पीट रहे थे. छात्र की पिटाई देखकर आक्रोशित छात्रों ने कर्नलगंज थाने का घेराव किया. कोई सुनवाई न होने पर छात्रों की भीड़ एसएसपी आवास के बाहर पहुंच गई और नारेबाजी करने लगी. इसके बाद एसएसपी अजय कुमार ने पीड़ित छात्र से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली और एसपी सिटी से मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी. इसके साथ ही शुरुआती जांच के आधार पर एसएसपी ने तत्काल दोनों दारोगा को सस्पेंड कर दिया.

यह भी पढ़ें- SDM की पिटाई से नायब नाजिर की मौत का मामला, आरोपी एसडीएम के घर बुलडोजर चलवाने की मांग

बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्र सर्वेश के दोस्त पर पुलिस को लूट में शामिल होने का शक था. पुलिस ने सर्वेश को उससे बात करते हुए देखा. पुलिस उसे पकड़ने वहां पहुंची तब तक दूसरा युवक फरार हो गया. इस दौरान पुलिस सर्वेश को ही हिरासत में लेकर चौकी ले गई. इसके बाद छात्र सर्वेश के साथ जानवरों जैसा सलूक करते हुए उसे बेरहमी से पीटा गया. इसके बाद दोनों दारोगा के अमानवीय व्यवहार को देखते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. एसएसपी अजय कुमार का कहना है कि दोषी पाए जाने पर दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

06:25 April 10

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र की बेरहमी से पिटाई के मामले में एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए दोनों दारोगा को सस्पेंड कर दिया

मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित छात्र

प्रयागराज: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एक छात्र को बेरहमी से पीटने के मामले में एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए दो दारोगा को सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही एसएसपी ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. शुरुआती जांच में दोनों दारोगा की भूमिका संदिग्ध मिलने पर यह कार्रवाई हुई है. दोनों पर आरोप है कि उन्होंने यूनिवर्सिटी के एक छात्र को पकड़कर पुलिस चौकी ले जाकर बेरहमी से पिटाई की. वहीं, छात्र की पिटाई से अन्य छात्रों में भड़के आक्रोश को देखते हुए एसएसपी ने मामले का संज्ञान लिया.

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र सर्वेश को शनिवार दोपहर पुलिस पकड़कर ले गई. मामले की जानकारी मिलने पर दूसरे छात्र भी पुलिस चौकी पहुंच गए. वहां पुलिसकर्मी बेरहमी से छात्र को पीट रहे थे. छात्र की पिटाई देखकर आक्रोशित छात्रों ने कर्नलगंज थाने का घेराव किया. कोई सुनवाई न होने पर छात्रों की भीड़ एसएसपी आवास के बाहर पहुंच गई और नारेबाजी करने लगी. इसके बाद एसएसपी अजय कुमार ने पीड़ित छात्र से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली और एसपी सिटी से मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी. इसके साथ ही शुरुआती जांच के आधार पर एसएसपी ने तत्काल दोनों दारोगा को सस्पेंड कर दिया.

यह भी पढ़ें- SDM की पिटाई से नायब नाजिर की मौत का मामला, आरोपी एसडीएम के घर बुलडोजर चलवाने की मांग

बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्र सर्वेश के दोस्त पर पुलिस को लूट में शामिल होने का शक था. पुलिस ने सर्वेश को उससे बात करते हुए देखा. पुलिस उसे पकड़ने वहां पहुंची तब तक दूसरा युवक फरार हो गया. इस दौरान पुलिस सर्वेश को ही हिरासत में लेकर चौकी ले गई. इसके बाद छात्र सर्वेश के साथ जानवरों जैसा सलूक करते हुए उसे बेरहमी से पीटा गया. इसके बाद दोनों दारोगा के अमानवीय व्यवहार को देखते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. एसएसपी अजय कुमार का कहना है कि दोषी पाए जाने पर दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 10, 2022, 8:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.