ETV Bharat / state

छात्र से लूटकर गोली मारने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, एक गिरफ्तार - प्रयागराज के कीडगंज थाना

पुलिस और बदमाशों के बीच बीती आधी रात को मुठभेड़ हो गयी, जिसमें दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल होने पर पकड़े गए, जबकि उनका तीसरा साथी भागते समय पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए तीनों बदमाश बेहद शातिर किस्म के अपराधी हैं और इन तीनों ने मिलकर 15 नवम्बर को दिनदहाड़े मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था.

ो
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 11:38 AM IST

प्रयागराज : पुलिस और बदमाशों के बीच बीती आधी रात को मुठभेड़ हो गयी, जिसमें दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल होने पर पकड़े गए, जबकि उनका तीसरा साथी भागते समय पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए तीनों बदमाश बेहद शातिर किस्म के अपराधी हैं और इन तीनों ने मिलकर 15 नवम्बर को दिनदहाड़े मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था. इतना ही नहीं मोबाइल लूटने का विरोध करने में छात्र को गोली मार दी थी.

प्रयागराज के कीडगंज थाना क्षेत्र में 15 नवंबर को दिनदहाड़े गोली मारकर मोबाइल लूटने की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद से ही पुलिस उस वारदात को अंजाम देने वाले बाइक सवार तीन बदमाशों की तलाश कर रही थी. पुलिस को तीनों बदमाश सीसीटीवी फुटेज में दिख गए थे, जिसके बाद से पुलिस मुखबिरों के सहारे बदमाशों तक पहुंचने में जुटी हुई थी. इसी बीच गुरुवार की देर रात पुलिस को जानकारी मिली की तीनों शातिर बदमाश फिर से एक साथ देखे गए हैं. पुलिस उन्हें तलाशती हुई संगम की तरफ जाने वाले परेड मैदान की तरफ गयी, जहां पहले से मौजूद तीनों बदमाश हमलावर हो गए. उन्होंने पुलिस टीम की तरफ फायरिंग शुरू कर दी. खुद को बचाते हुए पुलिस वालों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू की, जिसमें दो बदमाश पैर में गोली लगने की वजह से घायल होकर गिर पड़े. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनका तीसरा साथी भागने लगा. भाग रहे बदमाश का पुलिस वालों ने पीछा किया और उसे भी पकड़ लिया. पकड़े गए तीनों बदमाश प्रयागराज के ही रहने वाले हैं.

जानकारी देते पुलिस के अधिकारी

मुठभेड़ में राजे रोमियो और रजत पासी पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं, जबकि प्रकाश पासी भागते समय पकड़ा गया है. इन्हीं तीनों शातिर बदमाशों ने बाइक से जा रहे 19 वर्षीय छात्र को रोककर उसका मोबाइल लूटा था और गोली मारकर घायल भी कर दिया था. दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात ने प्रयागराज पुलिस ने चुनौती की तरह लिया और घटना को अंजाम देने वाले शातिरों को मुठभेड़ के बाद आखिरकार गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए लुटेरों में से गोली लगने से घायल दोनों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस तीसरे साथी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इन लोगों ने कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है. इसके अलावा बदमाशों के पास से पुलिस को तीन तमंचा और कई कारतूस भी मिले हैं. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इन्हें असलहे कहां से मिलते थे और कौन-कौन इन लुटेरों का सहयोगी है.

यह भी पढ़ें : नशे में धुत युवक ने दोस्त के पेट में चाकू घोंपा, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

प्रयागराज : पुलिस और बदमाशों के बीच बीती आधी रात को मुठभेड़ हो गयी, जिसमें दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल होने पर पकड़े गए, जबकि उनका तीसरा साथी भागते समय पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए तीनों बदमाश बेहद शातिर किस्म के अपराधी हैं और इन तीनों ने मिलकर 15 नवम्बर को दिनदहाड़े मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था. इतना ही नहीं मोबाइल लूटने का विरोध करने में छात्र को गोली मार दी थी.

प्रयागराज के कीडगंज थाना क्षेत्र में 15 नवंबर को दिनदहाड़े गोली मारकर मोबाइल लूटने की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद से ही पुलिस उस वारदात को अंजाम देने वाले बाइक सवार तीन बदमाशों की तलाश कर रही थी. पुलिस को तीनों बदमाश सीसीटीवी फुटेज में दिख गए थे, जिसके बाद से पुलिस मुखबिरों के सहारे बदमाशों तक पहुंचने में जुटी हुई थी. इसी बीच गुरुवार की देर रात पुलिस को जानकारी मिली की तीनों शातिर बदमाश फिर से एक साथ देखे गए हैं. पुलिस उन्हें तलाशती हुई संगम की तरफ जाने वाले परेड मैदान की तरफ गयी, जहां पहले से मौजूद तीनों बदमाश हमलावर हो गए. उन्होंने पुलिस टीम की तरफ फायरिंग शुरू कर दी. खुद को बचाते हुए पुलिस वालों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू की, जिसमें दो बदमाश पैर में गोली लगने की वजह से घायल होकर गिर पड़े. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनका तीसरा साथी भागने लगा. भाग रहे बदमाश का पुलिस वालों ने पीछा किया और उसे भी पकड़ लिया. पकड़े गए तीनों बदमाश प्रयागराज के ही रहने वाले हैं.

जानकारी देते पुलिस के अधिकारी

मुठभेड़ में राजे रोमियो और रजत पासी पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं, जबकि प्रकाश पासी भागते समय पकड़ा गया है. इन्हीं तीनों शातिर बदमाशों ने बाइक से जा रहे 19 वर्षीय छात्र को रोककर उसका मोबाइल लूटा था और गोली मारकर घायल भी कर दिया था. दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात ने प्रयागराज पुलिस ने चुनौती की तरह लिया और घटना को अंजाम देने वाले शातिरों को मुठभेड़ के बाद आखिरकार गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए लुटेरों में से गोली लगने से घायल दोनों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस तीसरे साथी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इन लोगों ने कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है. इसके अलावा बदमाशों के पास से पुलिस को तीन तमंचा और कई कारतूस भी मिले हैं. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इन्हें असलहे कहां से मिलते थे और कौन-कौन इन लुटेरों का सहयोगी है.

यह भी पढ़ें : नशे में धुत युवक ने दोस्त के पेट में चाकू घोंपा, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.