प्रयागराज: करछना थाने के अंतर्गत एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. विवाहिता और उसके दोनों बच्चों की आग में जलने से मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को महिला का शव जमीन पर पड़ा मिला और उसके दोनों बच्चों के शव लोहे के बक्से के अंदर मिले. तीनों के शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया.
दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित
मायके वालों ने बताया कि 8 साल पहले बेटी की शादी की थी. शादी के बाद से ही लगातार उसे परेशान किया जा रहा था. अब उसकी और उसके दोनों बच्चों 6 साल की बेटी और 8 साल के बेटे की आग में जलने से मौत हो गई. मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.
8 साल पहले मेरी बहन की शादी इस घर में की गई थी. शादी के बाद से कई बार दहेज को लेकर लड़ाई होती रहती थी. इसके साथ ही कई बार पंचायत बुलाकर समझाया गया था. मेरी बहन की उसके पति और सास-ससुर ने मिलकर हत्या की है.
मृतक महिला के भाई