प्रयागराज: माण्डा थाना क्षेत्र के मेहा जहांगीर मोहल्ला स्थित तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत हो गई. मासूमों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें: बेरोजगारी और आत्महत्याओं के खिलाफ छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन
ये है पूरा मामला
मेहा जहांगीर मोहल्ला स्थित तालाब में शुक्रवार दोपहर साथ में खेल रहे दो मासूम राहत (4) पुत्र राजेश आदिवासी व बलराम (8) पुत्र हरिशंकर तालाब के पास पहुंच गए. इस दौरान दोनों तालाब में डूब गए. इससे दोनों की मौत हो गई. इस घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों मासूमों का शव तालाब से बाहर निकाला गया. इस घटना को लेकर परिजनों सहित इलाके में कोहराम मच गया.